हैदराबाद: देश में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है. सेहत के बाद सबसे ज्यादा असर हर आम और खास की जेब पर पड़ा है. देश फिलहाल कोरोना की दूसरी लहर का कहर झेल रहा है लेकिन इस बीच एक रिपोर्ट आई है जो पिछले साल कोरोना के कारण रोजगार में हुए नुकसान को बताती है. अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी ने एक रिपोर्ट जारी की है. जिसमें पिछले साल कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के बाद कामगारों या रोजगार पर पड़े असर के बारे में बताया गया है.
मुख्य निष्कर्ष
- अप्रैल-मई 2020 में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान 10 करोड़ लोगों की नौकरियां गई. इनमें से ज्यादातर जून 2020 तक काम पर लौट आए लेकिन 2020 के अंत तक 1.5 करोड़ लोगों को रोजगार नहीं मिल पाया.
-आय में भी कमी दर्ज की गई. औसतन चार लोगों के घर में जनवरी 2020 में प्रति व्यक्ति आय 5,989 रुपये थी जो अक्टूबर 2020 में 4,979 रुपये हो गई.
-2019-20 की दूसरी तिमाही और 2020-21 की दूसरी तिमाही की तुलना करें तो सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में श्रम क्षेत्र की हिस्सेदारी 5% गिरकर 32.5 % से 27% रह गई थी. कुल आय में गिरावट 90 फीसदी कमाई में कमी के कारण और 10 फीसदी रोजगार छिनने की वजह से हुई.
-महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और दिल्ली सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में सबसे ज्यादा नौकरियां गई. लॉकडाउन के कारण यातायात से लेकर तमाम प्रतिबंध लगे जिनके कारण आर्थिक गतिविधियों पर असर पड़ा और आय का नुकसान हुआ. गतिशीलता में 10 फीसदी की गिरावट आय में 7.5% गिरावट के साथ जुड़ी थी.
-लॉकडाउन के दौरान और उसके महीनों बाद, 41 फीसद कामकाजी पुरुष कार्यरत रहे और 7 फीसदी ने रोजगार खो दिया और काम पर वापस नहीं लौटे. जबकि सिर्फ 19 फीसद महिलाओं को ही वापस काम मिला और 47 फीसदी को लॉकडाउन के कारण नौकरी गंवानी पड़ी, इन्हें 2020 के अंत तक रोजगार नहीं मिला.
- महिलाओं के साथ ही युवा श्रमिक भी बहुत प्रभावित हुए. 15 से 24 साल की आयु वर्ग के 33 फीसदी श्रमिकों को दिसंबर 2020 तक रोजगार नहीं मिल पाया जबकि 25 से 44 साल के 6% को रोजगार वापस नहीं मिल पाया.
अनौपचारिक रोजगार में हुई वृद्धि
साल 2019 के अंत से साल 2020 के अंत के दौरान करीब आधे वेतनभोगी श्रमिक स्व-रोजगार (30%), आकस्मिक वेतन (10%) या अनौपचारिक वेतनभोगी (9%) श्रमिकों के रूप में अनौपचारिक कार्य में चले गए.
कृषि,निर्माण और छोटे व्यापार सबसे ज्यादा प्रभावित हुए. शिक्षा, स्वास्थ्य और पेशेवर सेवा से अन्य क्षेत्रों में श्रमिकों का प्रवाह देखा गया. करीब 18 फीसद शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोग अब कृषि क्षेत्र में हैं और इसी तरह स्वास्थ्य क्षेत्र के भी इतने ही लोग छोटे व्यापारों से जुड़ गए.
गरीब परिवार सबसे ज्यादा प्रभावित हुए, गरीबी और असमानता की खाई बढ़ गई
- अप्रैल और मई में सबसे गरीब 20 प्रतिशत परिवारों ने अपनी पूरी आय खो दी.
- अमीर परिवारों ने महामारी से पहले की आय के एक चौथाई का नुकसान हुआ.
- 23 करोड़ अतिरिक्त लोग राष्ट्रीय न्यूनतम मजदूरी गरीबी रेखा के नीचे पहुंच गए.
- मार्च से अक्टूबर तक के आठ महीनों से अधिक के समय में सबस निचले तबके के 10 फीसदी में आने वाले औसत परिवार में प्रतिव्यक्त 15,700 या 2 महीने से अधिक की आय का नुकसान हुआ
कम भोजन और उधार लेकर परिवारों ने किया गुजारा
- परिवारों ने अपने भोजन में कटौती करने के साथ साथ, संपत्ति बेचने और दोस्त, परिजनों, साहूकारों से पैसे उधार लिए.