दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हिमाचल: कड़कड़ाती ठंड में दुनिया के सबसे ऊंचे बूथ पर पहुंचे मतदाता, टशीगंग में 100% वोटिंग - लाहौल स्पीति का टशीगंग गांव

कड़कड़ाती ठंड के बावजूद भी दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग पर शनिवार को मतदाताओं (world highest Polling booth tashigang) में उत्साह देखने को मिला. यहां पर लोग पारंपरिक परिधानों में अपने मतदान का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे. यहां कुल 52 मतदाता हैं. पढ़ें पूरी खबर...

दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग
दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग

By

Published : Nov 12, 2022, 4:51 PM IST

Updated : Nov 12, 2022, 5:05 PM IST

लाहौल स्पीति: दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग में कड़कड़ाती ठंड के बावजूद भी ग्रामीणों में (world highest Polling booth tashigang) मतदान के प्रति उत्साह दिखा. यहां पर लोग पारंपरिक परिधानों में अपने मतदान का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचे. लाहौल स्पीति जिले के तहत आने वाले टशीगंग मतदान केंद्र को दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र का दर्ज प्राप्त है. यहां पर निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान की तैयारियों को 2 दिन पहले ही पूरा कर लिया गया था.

सर्दियों में यहां तापमान माइनस में चला जाता है, ऐसे में शनिवार दोपहर बाद ही ग्रामीण अपने घरों से मतदान केंद्र के लिए निकले और अपने मत का प्रयोग किया. लाहौल स्पीति के विभिन्न मतदान केंद्रों में निर्वाचन आयोग की टीम को भी कड़कड़ाती ठंड का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि 2 दिन पहले ही जिले में बर्फबारी (Snowfall in Lahaul spiti) हुई थी और उसके बाद से पारा माइनस में चल रहा है.

दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग.

वहीं, टशीगंग में पहली बार वोट डालने पहुंची युवा लोबजंग ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में उन्होंने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है और पहली बार अपने वोट का प्रयोग किया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में एक समान विकास करने वाली सरकार का निर्माण हो सके, इसके लिए उन्होंने अपने मत का प्रयोग किया है. उन्होंने अन्य युवाओं से भी आग्रह किया कि लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और बेहतर सरकार के निर्माण के लिए अपने वोट का प्रयोग करें.

दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग.

टशीगंग में हुआ 100 प्रतिशत मतदान:बता दें कि ये मतदान केंद्र समुद्र तल से 15,256 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. इस बार भी यहां पर सौ प्रतिशत मतदान का रिकॉर्ड कायम रहा और सभी 52 मतदाताओं ने मतदान किया. मतदान केंद्र में वोटरों के स्‍वागत के लिए गेट भी लगाया गया था व पारंपरिक तरीके से वोटर का स्‍वागत किया (Voting at tashigang Polling booth) गया.

दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग.

ये भी पढ़ें:काम से पहले वोट: करसोग में HRTC चालक ने बस रोक कर किया मतदान

Last Updated : Nov 12, 2022, 5:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details