मध्य प्रदेश : अल्टीमेटम के बाद भी गृह मंत्री समेत 218 विधायकों ने नहीं दिया संपत्ति का ब्योरा - Mla of mp
मध्य प्रदेश के 218 विधायक ऐसे हैं, जिन्होंने विधानसभा को अपनी सम्पत्ति का ब्योरा नहीं दिया है. लगातार अल्टीमेटम के बावजूद माननीय मान नहीं रहें हैं. डेडलाइन के बाद CM शिवराज सिंह चौहान समेत नौ ने जानकारी मुहैया कराई.
MP
By
Published : Jul 1, 2021, 9:19 PM IST
भोपाल : मध्य प्रदेश के विधायक विधानसभा के रिमाइंडर को भी तवज्जो नहीं दे रहे हैं. उन्हें अल्टीमेटम दिया गया था कि 30 जून तक अपनी संपत्ति का पूरा ब्योरा दें. लेकिन जिम्मेदारी निभाने की बारी आई तो प्रदेश के मुखिया समेत नौ विधायकों ने इसे पूरा किया. बाकी 218 के asset को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं है. खास बात ये है कि गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने भी विधानसभा के इस संकल्प को नहीं माना.
दरअसल, प्रदेश में कमलनाथ सरकार के दौरान हर साल प्रॉपर्टी का ब्योरा देने का विधानसभा में संकल्प पारित किया गया था, जिसके अनुसार वित्तीय वर्ष में विधायकों को डेडलाइन के भीतर विधानसभा को अपनी संपत्ति का ब्योरा देना था. लेकिन वर्ष 2020-21 की डेडलाइन समाप्त होने के बाद भी विधायकों ने अपनी संपत्ति का ब्योरा नहीं दिया है.
अल्टीमेटम के बाद भी नहीं दिया संपत्ति का ब्योरा
संपत्ति का ब्योरा पटल पर रखा जाए
कांग्रेस के भी ऐसे कई नामचीन हैं, जिन्होंने अपने संपत्ति ब्योरे को लेकर खामोशी अख्तियार कर ली है, लेकिन सियासत है तो कैसे मौका चूकने दिया जाए. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने भाजपा सरकार के विधायकों पर संपत्ति को छिपाने का आरोप मढ़ा है.
संकल्प है अनिवार्य नहीं
जानकारों का कहना है कि विधानसभा में विधायकों की संपत्ति का ब्योरा देने का संकल्प पारित किया गया था. इसमें कहीं भी अनिवार्यता नहीं थी, इसलिए विधायकों ने अब तक संपत्ति का ब्योरा नहीं दिया है. लेकिन अब हो सकता है कि विधायक जल्द ही अपनी जानकारी विधानसभा को उपलब्ध करा दें.