दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जिंदा होने के बावजूद शख्स ने कराई खुद की तेरहवीं, 300 लोगों को कराया भोजन, जानिए क्या है कारण

उन्नाव के एक ग्रामीण ने अजीबोगरीब कदम उठाया. उसने जिंदा रहते ही खुद की तेरहवीं करा डाली. कई लोगों को इसके लिए न्यौता भेजा और भोज भी कराया. यह अनोखा मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 16, 2023, 6:27 PM IST

जिंदा रहते ही ग्रामीण ने कराया खुद का अंतिम संस्कार.

उन्नाव :अक्सर आपने मौत के बाद तेरहवीं के बारे में सुना होगा, कई बार ऐसे कार्यक्रमों में शामिल भी हुए होंगे, लेकिन उन्नाव के इस अनोखे मामले के बारे में जानकर आप हैरान हुए बिना नहीं रह सकेंगे. दरअसल 59 साल के एक शख्स ने अपने जिंदा रहते ही खुद की तेरहवीं करा डाली. गुरुवार रात हुई इस तेरहवीं में करीब 300 लोगों ने भोजन भी किया. इसमें रिश्तेदारों, ग्रामीणों के अलावा तमाम सगे-संबंधी शामिल हुए. खास बात यह भी है कि ग्रामीण ने 3 साल पहले ही खुद की समाधि भी तैयार करा ली. उसने परिवार से बोल भी दिया है कि जब मरूं तो इसमें दफना देना.

हैरानी भरा यह कदम उठाने वाले शख्स अजगैन कोतवाली क्षेत्र के केवाना गांव के जटाशंकर हैं. उनकी उम्र 59 वर्ष है. अपने जिंदा रहते ही उन्होंने तीन साल पहले ही खेत में अपनी समाधि तैयार कर ली. कुछ सप्ताह पहले ही उन्होंने अपना पिंडदान भी करवा लिया. इसके बाद 13 जून से सभी को तेरहवीं का न्यौता देने के लिए निकल पड़े. गुरुवार की रात को उन्होंने अपनी तेरहवीं भी कर दी. इसमें 300 लोगों ने भोजन किया. इसमें आसपास के गांवों से भी लोग पहुंचे. इस घटना के बाद से हर जुबां पर जटाशंकर के इस कदम के चर्चे हैं.

ग्रामीण ने खुद की समाधि बनवा डाली है.

मुझे अपने शरीर पर भरोसा नहीं :मीडिया के बातचीत में जटाशंकर ने बताया कि सब लोग मरने के बाद तेरहवीं करते हैं, हमने सोचा कि हम अपने जिंदा रहते यह कार्यक्रम कर डाले. मौत से पहले तेरहवीं परंपरा का हिस्सा नहीं है, इस सवाल पर जटाशंकर ने बताया कि मेरे लिए सब अच्छा है. जटाशंकर ने बताया कि उनकी तीन शादी हुई थी. उनके कुल 7 बच्चे हैं. जीते जी तेरहवीं का ख्याल कैसे आया, क्या परिवार और बच्चों पर भरोसा नहीं कि वे तेरहवीं कर देते, इस पर ग्रामीण ने बताया कि मुझे अपने शरीर पर भरोसा नहीं है. इसलिए उन्होंने यह फैसला लिया है. सरकार भी एक उम्र के बाद रिटायरमेंट दे देती है, मुझे भी लगने लगा है कि अब मैं ज्यादा काम लायक नहीं रह गया हूं.

परिवार ने नहीं जताई आपत्ति :अपने जीवित भाई की तेरहवीं में शामिल होने आई जटाशंकर की बहन सत्यभामा ने बताया कि भाई ने उनको न्यौता दिया था तो शामिल होने के लिए आईं हैं. सभी लोग आए हैं. जटाशंकर के भांजे कन्हैया लाल ने बताया कि आज उनके मामा की तेरहवीं है, वह जिंदा हैं. उनकी इच्छा है तो अपने जीते जी इसे कर रहे हैं. इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं है.

यह भी पढ़ें :युवक सांप डिब्बे में बंदकर पहुंचा अस्पताल, लोग रह गए दंग, जानिए फिर क्या हुआ

ABOUT THE AUTHOR

...view details