हैदराबाद : जिस गेम को युवाओं ने शौकिया अंदाज के रूप में खेलना शुरू किया, वह अब अपराध कराने की श्रेणी में आ चुका है. हम बात कर रहे हैं, पबजी गेम की. भारत में आने के बाद से ही पबजी युवाओं की पहली पसंद बन गया और यही पसंद लोगों को क्राइम कराने के मोड़ पर ले आई. अब तक अकेले भारत में ही सैकड़ों की संख्या मं केस दर्ज हो चुके हैं. इनमें लूट, चोरी, हत्या, दुष्कर्म, साइबर फ्रॉड, सुसाइड जैसे कई मामले रहे हैं.
शुक्रवार को ही एमपी के उज्जैन में पबजी के 5000 रुपये के टॉपअप के लिए एक युवक ने नाबालिग की हत्या कर दी. वहीं 29 जून को छत्तीसगढ़ के कांकेर में गेम के चक्कर में 12 साल के बच्चे ने मां के खाते से 278 बार ट्रांजेक्शन कर लाखों रुपये उड़ा दिये. इनके अलावा और भी अन्य मामले हैं देखें यह रिपोर्ट-
एमपी के उज्जैन में PUBG की लत ने 5000 रुपये के टॉपअप वाउचर के लेन देन में एक 17 वर्षीय मासूम की जान चली गई. इस मामले में पुलिस ने बताया कि मृतक और उसके दोस्त के बीच पबजी के टॉपअप वाउचर को लेकर विवाद था. जिसके चलते युवक ने नाबालिग को अगवा कर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी जांच जारी है, क्योंकि हत्या से पहले मृतक के परिजनों से एक लाख रुपये की फिरौती की भी मांग की गई थी.
मध्य प्रदेश: पबजी खेलते समय पानी की जगह पीया तेजाब
छिंदवाड़ा में पबजी गेम खेल रहे एक युवक ने मिशन पूरा करने की धुन में गलती से पानी की जगह तेजाब पी लिया. युवक गेम खेलने में काफी मशगूल था. जब उसे प्यास लगी तो पानी के पास रखी एसिड की बोतल को खोलकर पी गया. पेट में जलन के बाद युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि एसिड की वजह से उसकी आंते चिपक गई हैं.
भोपाल में पबजी गेम के जरिए दोस्ती करने के बाद एक 12 साल की मासूम के साथ आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने बताया कि तीन आरोपियों ने नाबालिग से PUBG गेम खेलते-खेलते दोस्ती की. फिर उसे अपने जाल में फंसाना शुरू कर दिया. इसके बाद आरोपियों ने नाबालिग को मिलने के लिए बुलाया, और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
छत्तीसगढ़ के कांकेर में 12 साल के बच्चे ने ऑनलाइन गेम PubG के चक्कर में अपनी मां के खाते से 3 लाख 22 हजार रुपये गंवा दिए. गेम अपग्रेड करने के लिए बच्चे ने 278 बार ट्रांजेक्शन किया, जिसके चलते एकाउंट से मोटी रकम गायब हो गई. महिला ने जब ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायत पुलिस से की, तो पता चला कि उसके बेटे ने गेम के लिए यह रकम खर्च कर दी है. यह सुनकर महिला के होश उड़ गए.
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस से सफर कर रहे युवक सौरभ यादव ने पबजी गेम में व्यस्त होने के चलते पानी की जगह केमिकल पी लिया. इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जब ट्रेन आगरा कैंट स्टेशन पर रुकी तो युवक के दोस्त ने जीआरपी को सूचना दी. मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में ले लिया.
पढ़ें - भाकपा माले विधायक का बैग चोरी, राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन से पकड़ी थी ट्रेन
पंजाब: पबजी खेलने के लिए खर्च किए 16 लाख रुपये
पंजाब में पबजी गेम खेलते-खेलते 17 वर्षीय युवक ने 16 लाख रुपये खर्च कर दिए. युवक के पिता ने यह रकम इलाज के लिए जमा की थी और उसकी जिंदगी भर की कमाई थी. युवक ने सारी रकम पबजी गेम खेलने के दौरान हथियार खरीदने के लिए की. देखते ही देखते 16 लाख रुपये खर्च हो गए.
पश्चिम बंगाल: पबजी पर प्रतिबंध लगने पर छात्र ने आत्महत्या की
साल 2020 में सुरक्षा कारणों के चलते 118 ऐप्स पर लगे बैन में पबजी भी था. पबजी पर बैन लगने के बाद युवाओं पर इसका खासा असर देखने को मिला. पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में ऑनलाइन गेम पबजी नहीं खेल पाने की वजह से 21 वर्षीय छात्र ने कथित रूप से खुदकुशी कर ली.
जम्मू-कश्मीर : पबजी के जुनून ने पहुंचाया अस्पताल
जम्मू में एक फिटनेस ट्रेनर भी पबजी के चक्कर में सुध-बुध खो बैठा और स्वयं को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया. बाद में उसे चिकित्सक के पास ले जाया गया. जम्मू-कश्मीर में यह फिटनेस ट्रेनर इस गेम की लत में फंसकर ऐसा खोया कि कई दिन तक लगातार उसी में डूबा रहा. उसके बाद बताया जा रहा है कि लक्ष्य को हासिल न कर पाने के कारण स्वयं को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया.
कर्नाटक : पबजी के आदी बेटे ने की पिता की हत्या
कर्नाटक के बेलगाम शहर में एक बेटे ने मोबाइल सेंसेशन गेम पबजी के चलते अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया. 25 वर्षीय बेटे ने अपने पिता का कत्ल इस बात पर कर दिया, क्योंकि आरोपी के पिता को उसका मोबाइल पर पबजी गेम खेलना पसंद नहीं था. पिता ने गेम खेलने से मना कर दिया तो बेटे ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया.