नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने संयुक्त रूप से पांच राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में 150 से अधिक सार्वजनिक बैठकें और रोड शो किए. सबसे पुरानी पार्टी का जादू और गारंटी तीन राज्यों में उसके पक्ष में कोई बदलाव नहीं ला सकी.
कांग्रेस नेताओं के मुताबिक, इस साल 22 अगस्त से 81 वर्षीय खड़गे ने तेलंगाना, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में पार्टी के घोषणापत्र को लॉन्च करने के लिए 42 सार्वजनिक बैठकों और प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया.
कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में से एक राहुल गांधी ने 5 अक्टूबर से पांच राज्यों में लगभग 64 सार्वजनिक बैठकें, पदयात्राएं, रोड शो और लोगों के साथ सार्वजनिक संवाद किया. यहां तक कि उनकी बहन और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी 44 सार्वजनिक बैठकों को संबोधित किया और पांच राज्यों में रोड शो किया.
पार्टी नेता ने कहा कि इन तीन नेताओं ने तेलंगाना में अधिकतम 55 सार्वजनिक बैठकों को संबोधित किया. राहुल गांधी ने दक्षिणी राज्य में 26 सार्वजनिक बैठकों और रोड शो को संबोधित किया, जबकि उनकी बहन ने राज्य में 16 सार्वजनिक बैठकों को संबोधित किया और खड़गे ने 13 सार्वजनिक बैठकों को संबोधित किया.
जहां मध्य प्रदेश में इन तीनों नेताओं ने 34 रैलियों को संबोधित किया, वहीं राजस्थान में उन्होंने 29 जनसभाओं को संबोधित किया और छत्तीसगढ़ में उन्होंने 28 रैलियों को संबोधित किया. अपनी रैलियों के जरिए कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी पर सीधा हमला बोला और कई मुद्दों पर निशाना साधा.