दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा में एक बच्चे को स्पेन के जोड़े ने लिया गोद - ओडिशा के कोरापट

ओडिशा के कोरापट में स्पेन के एक दंपती ने एक बच्चे गोद लिया है. साथ ही अब इस बच्चे आदित्य को एक नई पहचान मिल गई है. यह निसंतान दंपती भारत के एक बच्चे को गोद लेना चाहता था.

बच्चे को स्पेन के जोड़े ने लिया गोद
बच्चे को स्पेन के जोड़े ने लिया गोद

By

Published : Nov 21, 2020, 9:53 PM IST

भुवनेश्नर :ओडिशा के कोरापुट में स्थानीय प्रशासन को सड़क किनारे एक दो साल का बच्चा पड़ मिला, जिसे प्रशासन ने चाइल्ड केयर सेंटर आश्रय को दे दिया. इस बच्चे को स्पेन के एक दंपती ने गोद ले लिया है. इसके साथ ही अब इस बच्चे आदित्य को एक नई पहचान मिल गई है.

स्पेन का यह निसंतान दंपती भारत के एक बच्चे को गोद लेना चाहता था. इसके लिए उन्होंने ऑनलाइन आवश्यक आवेदन जमा किया था. बाद में अपेक्षित औपचारिकताएं शुरू हो गई और अंत में यह निर्णय लिया गया कि स्पेनिश दंपती इस बच्चे को गोद लेंगे.

ओडिशा में एक बच्चे को स्पेन के जोड़े ने लिया गोद

यह बच्चा ओडिशा के कोरापुट जिले के दशमंतपुर ब्लॉक के आईडीएस की देखभाल में था. आवश्यक कागज काम पूरा होने के बाद स्पेनिश दंपती को बच्चा सौंप दिया गया और अपने देश के लिए रवाना हो गए.

पढ़ें -दिल्ली: फिर मुश्किल में फंसे कुणाल, अवमानना कार्यवाही को मंजूरी

बच्चे को कोरापुट के उपजिलाधिकारी ललित कुमार कान्हर की मौजूदगी में दंपती को सौंप दिया गया. अब यह दो साल का बच्चा आदित्य अपने अडोपटिड माता-पिता की देखभाल में है जिसे एक नई पहचान मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details