नई दिल्ली : भाजपा ने बुधवार को राज्यसभा में आंध्र प्रदेश में मंदिरों पर हमले का मुद्दा उठाया और केंद्र सरकार से इस संबंध में उचित कार्रवाई का आग्रह किया. भाजपा सदस्य जीवीएल नरसिम्हा राव ने उच्च सदन में शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाते हुए दावा किया कि पिछले 19 महीनों में आंध्र प्रदेश में हिन्दू मंदिरों पर हमले, उन्हें तोड़ने व मूर्तियों को अपवित्र करने और इसी प्रकार के अपराधों से संबंधित 140 मामले सामने आए हैं.
विभिन्न मंदिरों पर हुए हमलों का उल्लेख करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि वाईएसआर कांग्रेस के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने इन मामलों के आरोपियों पर ठोस कार्रवाई के प्रति अभी तक ना तो कोई गंभीरता दिखाई है और ना ही कोई संवेदनशीलता.