मुंबई: महाराष्ट्र की स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ और TMC नेता डेरेक ओ ब्रायन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं. इन दोनों नेताओं ने कोरोना से संक्रमित होने के उपचार को लेकर सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं. शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने मंगलवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गयी हैं.
मंत्री ने ट्वीट किया, 'कल शाम लक्षण महूसस होने के बाद आज मुझे पता चला कि मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हूं. मेरे लक्षण हल्के हैं. मैं ठीक हूं और मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. पिछले कुछ दिनों में मुझसे मुलाकात करने वालों से एहतियात बरतने का आग्रह करती हूं.'