दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Joshimath Sinking: जोशीमठ दरारों में 1 मिमी की वृद्धि, PMO में उप सचिव मंगेश घिल्डियाल ने किया प्रभावित क्षेत्रों का दौरा - आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण

पीएमओ में उप सचिव मंगेश घिल्डियाल आज जोशीमठ पहुंचे. उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्रों के साथ ही जेपी कंपनी और उसके आसपास की दरारों का निरीक्षण किया.

Etv Bharat
जोशीमठ दरारों में 1 मिमी की वृद्धि

By

Published : Jan 15, 2023, 5:24 PM IST

देहरादून:जोशीमठ भू धंसाव का दायर लगातार बढ़ता जा रहा है. जोशीमठ के हालातों पर पीएमओ भी नजर बनाये हुए है. इसी कड़ी में आज पीएमओ में उप सचिव मंगेश घिल्डियाल जोशीमठ पहुंचे. मंगेश घिल्डियाल ने जोशीमठ के मारवाड़ी स्थित जेपी कंपनी और उसके आसपास की दरारों का निरीक्षण किया. इसके साथ ही मंगेश घिल्डियाल ने आपदा प्रभावित लोगों से मुलाकात भी की. इसके साथ ही आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत सिन्हा भी आज जोशीमठ पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने रोपवे के पास आ रही दरारों का निरक्षण किया. साथ ही आपदा सचिव ने शंकराचार्य मठ में आ रही दरारों व आसपास के घरों में दो दिनों के भीतर आई दरारों का भी निरक्षण किया. आपदा सचिव रणजीत सिन्हा ने कहा हैदराबाद से जियो फिजिकल के लिये एक टीम आई हैं, जो सभी दरारों का निरक्षण कर रही है.

इस दौरान आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत सिन्हा ने कहा हमारी सभी टीमें यहां जांच के लिए पहुंची हैं. अब उनकी रिसर्च बताएगी कि जोशीमठ में हुए भू धंसाव का क्या कारण रहा. उन्होंने कहा रिसर्च औऱ अध्यन के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत सिन्हा ने कहा हम लगाातार आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे हैं कि क्या क्षेत्र में कोई नई दरारें हैं. दरारों में लगभग 1 मिमी की मामूली वृद्धि हुई है, लेकिन हम उनकी निगरानी कर रहे हैं. हम एक पैटर्न भी ढूंढ रहे हैं ताकि भविष्य में कोई नुकसान न हो.

पढे़ं-Joshimath Sinking: क्यों फट रही जोशीमठ की जमीन? पता लगाने में जुटी NGRI की टीम

जोशीमठ में लगातार हो रहा भू-धंसाव: आपको बता दें कि जोशीमठ में लगातार हालात बिगड़ रहे हैं. जमीन का धंसाव लगातार हो रहा है. जोशीमठ शहर को औली से जोड़ने वाली 4.15 किलोमीटर लंबी रोपवे भी पूरी तरह अब खतरे की जद में आ गई है. रोपवे के टावर नंबर 1 के पास बीते दिनों दरारें आने के बाद प्रशासन के द्वारा रोपवे के संचालन पर एहतियातन रोक लगा दी गई थी. देर रात प्लेटफॉर्म पर आई दरारों के बाद भविष्य में भी रोपवे के संचालन को लेकर चिंताए बढ़ गई हैं.

हैदराबाद से नेशनल जियोफिजिकल इंस्टिट्यूट (Hyderabad National Geophysical Institute) की टीम जोशीमठ पहुंच चुकी है. हैदराबाद से आई ये जोशीमठ की जमीनों की धारण क्षमता (Carrying capacity of Joshimath land) नापने का काम करेगी. ये टीम इस पर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के बाद केंद्र सरकार को सौंपेगी.

पढे़ं-Joshimath Sinking: एक्सपर्ट निकालेंगे जमीन में दफन 'राज', स्टडी पर तैयार करेंगे फ्यूचर मॉडल

होटलों को गिराया जा रहा: वहीं, होटल मलारी और होटल माउंट व्यू इन को तोड़ने की कार्रवाई जारी है. मजदूर असुरक्षित बने इन दोनों होटलों को तोड़ने के कार्य में लगे हैं. होटल मलारी और होटल माउंट व्यू इन बहुमंजिला इमारतें हैं. इन पर दरार आने के बाद प्रशासन ने इन्हें असुरक्षित घोषित कर दिया था. इसके बाद इन दोनों होटलों को गिराने का फैसला लिया गया है.

पढ़ें-Joshimath Sinking: जनता के हितों के लिए कोई प्रोजेक्ट बंद करना पड़े तो संकोच नहीं करना चाहिए: हरीश रावत

प्रभावितों के लिए राहत पैकेज पर हो रहा काम:जोशीमठ में आपदा के बाद राज्य सरकार अपनी तरफ से करोड़ों रुपया जोशीमठ पीड़ितों के लिए जारी कर रही है. चाहे वो राहत और बचाव कार्य हो या फिर पीड़ितों को सुरक्षित दूसरे स्थान पर पहुंचाना. इतना ही नहीं जोशीमठ आपदा के लिए राज्य सरकार एक पूरा ब्लूप्रिंट तैयार कर रही है, ताकि केंद्र सरकार के आगे उसको रखा जा सके और जोशीमठ के लिए एक राहत पैकेज मांगा जा सके. उम्मीद जताई जा रही है कि केंद्र सरकार जोशीमठ की त्रासदी को देखते हुए पुष्कर सिंह धामी सरकार को राहत पैकेज जारी कर सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details