तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार पटना: बिहार की राजधानीपटना में 23 जून को विपक्षी दलों का महाजुटानहोगा. इस बीच, पटना में होने वाली विपक्ष की बैठक पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बीजेपी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी लोकसभा चुनाव हारेगी और उसके बाद अन्य राज्यों में भी.''वे (बीजेपी) 2024 को लेकर डरे हुए हैं. उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि क्या करें. अभी कर्नाटक हारे उससे पहले हिमाचल हारे. आनेवाले चुनाव में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, झारखंड हारेंगे, अभी मत चिंता कीजिए.''
ये भी पढ़ें-Bihar Bridge Collapse: 'अगुवानी पुल की मलाई खा गए चाचा-भतीजा, नहीं खाया कमीशन तो कराएं CBI जांच'
15 पार्टियों के साथ होगी विपक्षी एकता पर बैठक: केसीआर बैठक में नहीं शामिल होने को लेकर तेजस्वी ने कहा उनसे बात नहीं हो पाई. इसलिए उनके बारे में कहना उचित नहीं है. बाकी सभी लोग बैठक में शामिल होंगे. लगभग 15 पार्टियां बैठक में आ रही हैं और सभी पार्टियों के सिर्फ प्रतिनिधित्व नहीं नेता भी आ रहे हैं. कांग्रेस की ओर से मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी दोनों आ रहे हैं.
''2024 को लेकर बीजेपी डरी हुई है. विपक्षी एकता का नतीजा 2024 में नजर आएगा. अभी बीजेपी को कई राज्यों में चुनाव हारना बाकी है. 23 जून को विपक्ष की बैठक होना तय हुआ है. विपक्ष की बैठक पर बीजेपी लगातार हमलावर है. बीजेपी के नेता लगातार विपक्ष की बैठक पर कटाक्ष कर रही है. इस पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहां की बीजेपी दिल्ली हुई है.''- तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार
23 जून को होगी विपक्ष की बैठक: गौरतलब है कि बिहार में पहले विपक्षी दलों की बैठक की डेट 12 जून तय की गई थी. लेकिन अब ये बैठक 23 जून को पटना में ही होगी. इसकी घोषणा बुधवार को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुई थी. इसके बाद से ही बीजेपी लगातार इस बैठक को लेकर निशाना साध रही है. इसी के जवाब में तेजस्वी यादव ने ये पलटवार किया है.