पटनाःतमिलनाडु की घटना को लेकर बिहार के लोगों में डर बना हुआ है. जिसको लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बताया कि जब तक टीम की जांच रिर्पोट नहीं आ जाती तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता है. राज्य का एक आदमी गलत करता है तो उससे पूरा राज्य तो दोषी नहीं हो सकता है. इसलिए जांच रिपोर्ट आने दीजिए इसके बाद की खुलासा हो पाएगा. हमें भी न्यूज के माध्यम से ही इस घटना की जानकारी मिली है.
यह भी पढ़ेंःTamil Nadu Violence: किसी के साथ नहीं हो रही मारपीट, अफवाह से दहशत में हैं बिहारी मजदूर
"राज्य का एक आदमी गलत करे तो पूरा राज्य दोषी नहीं हो सकता है. बिहार के अधिकारी तमिलनाडु गए हैं, वहां से जांच रिपोर्ट आने दीजिए, इसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. हमें भी नहीं पता है, वहां क्या हो रहा है. समाचार के माध्य से जानकारी मिली है तो इसके बारे में बात की जा रही है."-तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम
बीजेपी पर साधा निशानाः उन्होंने बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल पर भी निशाना साधा. कहा कि उनका एक अखबार में बयान आया है कि बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष तमिलनाडु के बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष से जानकारी ली है. उनके तरफ से कहा गया कि इस तरह की कोई घटना नहीं है. हालांकि हमें इस बयान से कोई मतलब नहीं है. जब तक सच्चाई नहीं जानी जाएगी तब तक कर्रवाई कैसे होगी? इसलिए टीम गई है. रिपोर्ट के अनुसार जो बिहारियों के हित में करना होगा वह कार्रवाई की जाएगी.
केंद्र सरकार को मदद करनी चाहिएः दो जिलाधिकारी का नंबर जारी किया गया है. जो लोग जहां भी होंगे वहां से उनको सरकार की मदद से बिहार लाया जाएगा. अगर राज्य का कोई एक व्यक्ति गलत करता है तो ऐसा नहीं है कि पूरा राज्य दोषी है. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अगर दो राज्यों के बीच इस तरह की बात हो रही है तो केंद्र सरकार को उसमें मदद करनी चाहिए. तमिलनाडु के डीजीपी का भी बयान आया है. विधानसभा में भी इस बात को बोल चुका हूं. बिहार सरकार इस मामले को गंभीरता से देखते हुए टीम रवाना की है. बता दें कि बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दिव्यांग जनों के होली मिलन समारोह में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे.