जयपुर. राजस्थान में नई सरकार ने अपना कामकाज संभाल लिया है. जयपुर की रामनिवास बाग स्थित अल्बर्ट हॉल पर शपथ ग्रहण समारोह के बाद उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने सचिवालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला. इस दौरान बैरवा के साथ उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे. वहीं, ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बैरवा ने कहा कि राजस्थान में पिछले पांच सालों में कांग्रेस की सरकार ने जो कुशासन दिया है, उसे ठीक करना और दलित और महिला उत्थान उनकी प्राथमिकता में होगी. देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार है. ऐसे में डबल इंजन की सरकार विकास की गति को और तेज करेगी.
राज्य में 5 सालों तक रोकी गई केंद्र की योजनाएं :प्राथमिकता को लेकर प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाएं हैं, वो बीते 5 सालों से अटकी की पड़ी है. ऐसे में अब उन योजनाओं से राज्य के लोगों को लाभान्वित किया जाएगा. साथ ही दलित उत्थान और महिला अत्याचार को खत्म करना हमारी पहली प्राथमिकता है. आगे उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा दलितों के लिए काम किया है, लेकिन कांग्रेस ने सिर्फ वोट बैंक के लिए दलितों का इस्तेमाल किया है.