दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने शपथ के बाद संभाला पदभार, दलित और महिला उत्थान को बताया प्राथमिकता - Deputy CM Premchand Bairava took charge

Deputy CM Premchand Bairava took charge, उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही प्रेमचंद बैरवा ने शुक्रवार को पदभार संभाल लिया. वहीं, कार्यभार संभालने के बाद बैरवा ने ईटीवी भारत से खास बात की, जिसमें उन्होंने दलित और महिला उत्थान को उनकी प्राथमिकता बताया.

Deputy CM Premchand Bairava took charge
Deputy CM Premchand Bairava took charge

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 15, 2023, 8:37 PM IST

Updated : Dec 16, 2023, 12:31 PM IST

डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने शपथ के बाद संभाल पदभार

जयपुर. राजस्थान में नई सरकार ने अपना कामकाज संभाल लिया है. जयपुर की रामनिवास बाग स्थित अल्बर्ट हॉल पर शपथ ग्रहण समारोह के बाद उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने सचिवालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला. इस दौरान बैरवा के साथ उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे. वहीं, ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बैरवा ने कहा कि राजस्थान में पिछले पांच सालों में कांग्रेस की सरकार ने जो कुशासन दिया है, उसे ठीक करना और दलित और महिला उत्थान उनकी प्राथमिकता में होगी. देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार है. ऐसे में डबल इंजन की सरकार विकास की गति को और तेज करेगी.

राज्य में 5 सालों तक रोकी गई केंद्र की योजनाएं :प्राथमिकता को लेकर प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाएं हैं, वो बीते 5 सालों से अटकी की पड़ी है. ऐसे में अब उन योजनाओं से राज्य के लोगों को लाभान्वित किया जाएगा. साथ ही दलित उत्थान और महिला अत्याचार को खत्म करना हमारी पहली प्राथमिकता है. आगे उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा दलितों के लिए काम किया है, लेकिन कांग्रेस ने सिर्फ वोट बैंक के लिए दलितों का इस्तेमाल किया है.

इसे भी पढ़ें -शपथ लेने के बाद डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने संभाला पदभार, कहा- प्रदेश के हित में लिए जाएंगे फैसले

कांग्रेस पर किया प्रहार :उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी दलितों के उत्थान के बारे में नहीं सोचा. ऐसे में अब जब राज्य में भाजपा की सरकार आ गई है तो हम उनके उत्थान के लिए काम करेंगे. इसके अलावा कानून व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जाएगा. बैरवा ने कहा कि कांग्रेस ने किसानों के कर्ज माफी घोषणा की थी और कहा था कि 10 दिनों में किसानों का कर्ज माफ हो जाएगा, लेकिन कर्ज माफ नहीं हुआ. युवा बेरोजगार से भी छलावा किया गया. साजिशन उनको बेरोजगार रखा गया. पेपर लीक को लेकर उन्होंने कहा कि जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.

पीएम से मुलाकात को बताया खास :वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी से मिलकर उन्हें बहुत अच्छा लगा. उन्होंने मुझे जो भी दायित्व दिया है, मैं उस पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा.

Last Updated : Dec 16, 2023, 12:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details