नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल सरकार जिस तरह काम कर रही है और जिस तरह दूसरे राज्यों में भी हमें समर्थन मिल रहा है, उससे भाजपा परेशान है. वे इसलिए हमारा काम रोकना चाहती है.
केजरीवाल सरकार के काम से परेशान है बीजेपी : मनीष सिसोदिया - उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली शासन संशोधन विधेयक को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है. इससे जुड़े कानून में प्रस्तावित बदलाव के जरिए दिल्ली की सरकार को फिर से परिभाषित किया जा रहा है. इस पूरे मुद्दे पर ईटीवी भारत ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से खास बातचीत की.
![केजरीवाल सरकार के काम से परेशान है बीजेपी : मनीष सिसोदिया मनीष सिसोदिया](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11037457-thumbnail-3x2-i.jpg)
मनीष सिसोदिया
मनीष सिसोदिया से खास बातचीत.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अब फिर से 2018 से पहले वाली स्थिति लागू करने की तैयारी है. हमें अब हर फैसले के लिए उपराज्यपाल की राह देखनी होगी. अब उपराज्यपाल सरकार होंगे, जबकि सुप्रीम कोर्ट कह चुकी है कि दिल्ली की चुनी हुई सरकार, सरकार है. उन्होंने यह भी कहा कि यह दिल्ली को लेकर हमारे सपनों पर ब्रेक लगाने की कोशिश है.