दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केजरीवाल सरकार के काम से परेशान है बीजेपी : मनीष सिसोदिया - उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली शासन संशोधन विधेयक को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है. इससे जुड़े कानून में प्रस्तावित बदलाव के जरिए दिल्ली की सरकार को फिर से परिभाषित किया जा रहा है. इस पूरे मुद्दे पर ईटीवी भारत ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से खास बातचीत की.

मनीष सिसोदिया
मनीष सिसोदिया

By

Published : Mar 16, 2021, 11:00 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल सरकार जिस तरह काम कर रही है और जिस तरह दूसरे राज्यों में भी हमें समर्थन मिल रहा है, उससे भाजपा परेशान है. वे इसलिए हमारा काम रोकना चाहती है.

मनीष सिसोदिया से खास बातचीत.

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अब फिर से 2018 से पहले वाली स्थिति लागू करने की तैयारी है. हमें अब हर फैसले के लिए उपराज्यपाल की राह देखनी होगी. अब उपराज्यपाल सरकार होंगे, जबकि सुप्रीम कोर्ट कह चुकी है कि दिल्ली की चुनी हुई सरकार, सरकार है. उन्होंने यह भी कहा कि यह दिल्ली को लेकर हमारे सपनों पर ब्रेक लगाने की कोशिश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details