मुंबई: महाराष्ट्र सरकार द्वारा मंगलवार को मुंबई में कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने राज्य सरकार की भूमिका के बारे में बताया. सोमवार को बीड में जो घटना हुई उसका समर्थन नहीं किया जा सकता. मराठों को आरक्षण देने को लेकर सरकार सकारात्मक है. आज भी इसे लेकर कुछ फैसले लिए गए हैं. लेकिन कुछ लोग हिंसा फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.
उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने चेतावनी दी है कि हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सख्त कार्रवाई की जाएगी. उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि हिंसा में शामिल कुछ लोगों की पहचान कर ली गई है. हमें सारे सीसीटीवी फुटेज मिल गए हैं. इसमें दिख रहे लोगों ने लोगों को जिंदा जलाने की भी कोशिश की है. इसके चलते धारा 307 के तहत कार्रवाई की जाएगी. फडणवीस ने यह भी कहा कि हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी.