रांची : राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उनकी टिप्पणी पर फटकार लगाई. वायनाड के सांसद राहुल गांधी ने अपनी टिप्पणी में कहा था कि विपक्षी नेताओं के माइक्रोफोन अक्सर संसद में बंद रहते हैं. राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश ने कहा कि यह बिल्कुल झूठा और निराधार बयान है. एएनआई से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि यह बिल्कुल गलत, निराधार है. हरिवंश ने कहा कि इससे ज्यादा झूठ कुछ नहीं हो सकता. मैं पिछले नौ साल से संसद में हूं और मैंने ऐसा किसी से भी एक बार भी नहीं सुना.
उन्होंने आगे कहा कि जहां तक मुझे पता है, न तो संसद के अंदर और न ही बाहर कभी किसी ने ऐसा कहा है. हरिवंश ने कहा कि इससे ज्यादा असत्यापित कुछ भी नहीं हो सकता. कांग्रेस नेता ने लंदन में ब्रिटेन की संसद में ब्रिटिश सांसदों को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की थी. राहुल गांधी ने केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ ब्रिटेन में अपना हमला जारी रखा. राहुल गांधी ने लंदन में इंडियन जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के सदस्यों के साथ एक बातचीत में, पूरे भारत में बीबीसी के कार्यालयों पर हाल ही में की गई छापेमारी का भी उल्लेख किया.