दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देवघर रोपवे हादसा : एयरलिफ्ट करने के दौरान छूटा हाथ, खाई में गिरा युवक - DEOGHAR ROPEWAY ACCIDENT UPDATE

झारखंड के देवघर में त्रिकुट रोपवे हादसे (DEOGHAR ROPEWAY ACCIDENT) के बाद रेस्क्यू के दौरान एक युवक खाई में जा गिरा.

DEOGHAR ROPEWAY ACCIDENT
देवघर रोपवे हादसा

By

Published : Apr 11, 2022, 6:35 PM IST

Updated : Apr 11, 2022, 7:31 PM IST

देवघरः त्रिकूट रोपवे हादसे में एक शख्स की रेस्क्यू के दौरान हेलीकॉप्टर से गिर गया. रेस्क्यू के दौरान रोपवे से उसे हेलीकॉप्टर तक लाया गया, लेकिन हेलीपॉप्टर में चढ़ने के दौरान उसका हाथ छूट गया और वो नीचे गिर गया. गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया. हालांकि उसकी मौत होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

देखिए वीडियो

देवघर में त्रिकूट रोपवे हादसे को लेकर राहत और बचाव कार्य जारी है. लेकिन सोमवार को रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. सेना के हेलीकॉप्टर से लोगों को रोपवे से निकालने का काम चल रहा था. इसी दौरान एक शख्स को रस्सी के सहारे रोपवे से निकाला गया. रस्सी से बांधकर उसे हेलीकॉप्टर तक लाया गया. वो व्यक्ति हेलीकॉप्टर तक पहुंचकर उसमें चढ़ने की कोशिश करने लगा. लेकिन इसी दौरान उसका हाथ हेलीकॉप्टर से छूट गया और वो नीचे गिर गया. उसे तत्काल एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

रेस्क्यू ऑपरेशन जारीः देवघर त्रिकूट रोपवे हादसे को लेकर प्रशासन के आलाधिकारी और जनप्रतिनिधि इलाके में कैंप कर रहे हैं. शासन-प्रशासन की निगरानी में इलाके में करीब 24 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन का काम जारी है. एयरफोर्स, एनडीआरएफ की टीम के साथ साथ स्थानीय प्रशासन और ग्रामीण राहत और बचाव कार्य कर रहे हैं. इसमें अब तक 22 लोगों को रोपवे से नीचे उतारा जा चुका है. एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू की कोशिश की जा रही है, लेकिन ऊंचाई ज्यादा होने की वजह से रेस्क्यू हो नहीं पा रहा है, लोग हवा में ही लटके हुए हैं. रोपवे की कई ट्रॉलियों में अभी तक कई लोग फंसे हुए उन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है. उन लोगों को ट्रॉली में फंसे हुए करीब 24 घंटे हो रहे हैं. त्रिकूट रोपवे हादसा में जिला प्रशासन ने एक महिला की मौत की पुष्टि की है.

रविवार को हुआ हादसाः रविवार को देवघर के त्रिकुट पहाड़ में संचालित रोपवे की कई ट्रॉलियां आपस में टकरा गईं. दो-तीन ट्रॉली के आपस में टकराने की वजह से ऊपर की ट्रॉलियां भी हिलने लगीं. इस वजह से वो भी पत्थरों में जाकर टकरा गए, जिस वजह से हादसा हुआ है. हादसे के बाद रोपवे का संचालन बंद हो गया लोग हवा में झूलते रह गए. रोपवे की ट्रॉलियों आपस में टकराने से लगभग आधा दर्जन व्यक्ति को चोटें आई हैं. घायलों में महिलाएं और छोटे बच्चे भी शामिल हैं. रामनवमी को लेकर यहां पूजा करने और घूमने के लिए सैकड़ों की संख्या में पर्यटक आए थे.

सांसद निशिकांत दुबे ने इस मामले को लेकर बताया कि देवघर रोपवे हादसे को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पूरी नजर बनी हुई. वो इस मामले में लगातार अपडेट्स ले रहे हैं. उधर, झारखंड के मंत्री हाफिजुल हसन ने ट्वीट कर बताया कि अभी तक 30 लोगों को रेस्क्यू किया है और 18 लोग बाकी हैं. NDRF, वायुसेना और भारतीय सेना बचाव कार्य कर रही है. मेंटेनेंस के अभाव में दुर्घटना हो सकती है. मामले में जांच की जाएगी और जो भी लोग दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी. जान बचाना हमारी प्राथमिकता है.

पढ़ें- देवघर रोपवे हादसा : वायुसेना ने 22 लोगों को सुरक्षित निकाला, रेस्क्यू जारी

Last Updated : Apr 11, 2022, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details