नई दिल्ली : अमेरिकी खाद्य एवं दवा नियामक (Food and Drug Regulator-FDA) के भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की कोवैक्सीन (covaxin) के आपातकालीन उपयोग की अनुमति को खारिज करने के बीच सरकार ने शुक्रवार को कहा कि वह निर्णय का सम्मान करती है लेकिन इसका भारत के टीकाकरण कार्यक्रम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.
अमेरिकी खाद्य एवं दवा नियामक ने इसके अमेरिकी साझेदार ओक्यूजेन इंक (Ocugen Inc.) को सलाह दी है कि वह भारतीय टीके के इस्तेमाल की मंजूरी हासिल करने के लिए अतिरिक्त आंकड़ों के साथ जैविक लाइसेंस आवेदन (बीएलए) मार्ग से अनुरोध करे.
कोवैक्सीन के आपात उपयोग की अनुमति को खारिज किये जाने संबंधी एक सवाल के जवाब में नीति आयोग (NITI Ayog) के सदस्य (स्वास्थ्य) वी के पॉल (V K Paul) ने कहा कि प्रत्येक देश की अपनी नियामक प्रणाली होती है, जिसका भारत सम्मान करता है. साथ ही उम्मीद करता है कि निर्माता जो कुछ भी करने की आवश्यकता है, उसे करके इसका पालन करने में सक्षम होंगे.
पढ़ेंःभारत बायोटेक ने 'कोवैक्सीन' के दाम तय किए, जानें कितने चुकाने होंगे आपको