नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में कोहरे का असर आज भी सुबह दिखाई पड़ रहा है. इसकी वजह से दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर काफी संख्या में उड़ाने प्रभावित हो रही है. क्योंकि एयरपोर्ट के रनवे पर विजिबिलिटी बहुत कम है. एयरपोर्ट के आसपास घना कोहरा छाया हुआ है और इसे ठीक होने में काफी समय लग सकता है. आज करीब 200 से ज्यादा हवाई उड़ानों पर असर पड़ा है. शनिवार को भी लो विजिबिलिटी के कारण 250 के आसपास हवाई उड़ानों पर असर पड़ा था. इनमें से करीब 225 उड़ाने डोमेस्टिक एयरपोर्ट की थी, जबकि 25 से ज्यादा इंटरनेशनल फ्लाइट थी.
उससे पहले शुक्रवार को भी यही हालत थी और उड़ानों के विलंब होने की संख्या 300 से ऊपर पहुंच गई थी. कोहरे का असर लगातार आईजीआई एयरपोर्ट पर नजर आ रहा है. देश के दूसरे हिस्सों हैदराबाद, लखनऊ, मुंबई, गोरखपुर, भुवनेश्वर आदि जगहों से आने वाली फ्लाइट कई-कई घंटे देरी से संचालित हो रही है. उससे ज्यादा दूरी की फ्लाइट 2 से 6 घंटे तक देरी से उड़ान भर रही है. जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने भी तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और शीत लहर चलने की चेतावनी भी जारी की है.
वहीं, कोहरे के कारण ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित हो गया है. विभिन्न राज्यों से दिल्ली को आने वाली 22 ट्रेनें प्रभावित हैं. ये ट्रेनें 1 से 6 घंटे तक की देरी से चल रहीं हैं. उत्तर रेलवे से प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तर भारत मे ज्यादा कोहरा पड़ रहा है. ऐसे में ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं. प्रभावित ट्रेनों में आजमगढ़-दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस 3 घंटे देरी से चल रही है.
ये भी पढ़ें :दिल्ली में यात्रियों को झेलना पड़ा कोहरे का कहर, आधा दर्जन फ्लाइट्स सहित दो दर्जन ट्रेनें प्रभावित