लखनऊ :उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में वायरल व डेंगू बुखार का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. दो और बच्चों की मौत के बाद इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 57 हो गई है.
मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर संगीता अनेजा ने बताया कि कॉलेज के बाल रोग पृथक-वास वार्ड में 403 मरीज भर्ती हैं. मेडिकल कॉलेज के इस वार्ड में उपचार के दौरान गुरुवार को दो बच्चों की मौत हुई है जिनमें एक बच्चे की उम्र पांच साल जबकि दूसरी बच्ची की उम्र 12 साल है.
डॉक्टर अनेजा ने बताया कि पिछले तीन दिन से मेडिकल कॉलेज में मरीजों के भर्ती होने का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा था हालांकि, मौत का आंकड़ा नियंत्रित था और तीन दिन में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई थी.
जब दो बच्चों की मौत के बारे में डॉ. संगीता अनेजा से पूछा गया तो उन्होंने जानकारी होने से इनकार किया. हालांकि, बाद में देर शाम उन्होंने मेडिकल कॉलेज की प्रेस विज्ञप्ति में दो बच्चों की मौत की जानकारी साझा की. इस बीच, मेडिकल कॉलेज के बाहर कई तीमारदारों ने आरोप लगाया कि उनके मरीजों के पूरी तरह ठीक नहीं होने के बावजूद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा रही है.