नई दिल्ली: एक बार फिर देश के दिग्गज पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इससे पहले इन सभी पहलवानों ने जनवरी में बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरना दिया था. जंतर मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों ने भूषण पर महिला खिलाड़ियों के साथ यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में भारतीय ओलिंपिक संघ और खेल मंत्रालय ने जांच समितियां बनाई थी, लेकिन विनेश फोगाट ने इन समितियों से नाराजगी जाहिर की थी. अब ऐसे में एक बार फिर सभी पहलवान धरने के मूड में आ गए हैं. प्रदर्शन में बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं.
बृजभूषण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग: जंतर मंतर पर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बजरंग पूनिया ने कहा कि हम मानसिक प्रताड़ना से गुजर रहे हैं. यह महिला एथलीटों के सम्मान का विषय है. इस मामले में हमें अभी तक खेल मंत्रालय से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिला है. नाबालिग सहित लड़कियों ने यौन उत्पीड़न के संबंध में बृजभूषण सिंह के खिलाफ कनॉट प्लेस के पुलिस स्टेशन में शिकायत दी, लेकिन अभी तक केस दर्ज नहीं किया गया है. पहलवानों ने कहा 3 महीने हो गए और न्याय नहीं मिला, इसलिए फिर से विरोध कर रहे हैं.
कुश्ती को बचाने की लड़ाई:ओलिंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया ने कहा है कि वह लोग धरने पर इसलिए बैठे हैं, क्योंकि इस मामले में जो किया जाना था वो अभी तक किया नहीं गया है. उन्होंने कहा है कि ये लोग देश में कुश्ती को बचाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. सभी खिलाड़ी चाहते हैं कि दिल्ली पुलिस बृजभूषण के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच करें.