दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

WFI Controversy: कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ पहलवानों ने फिर से खोला मोर्चा, दिल्ली पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप - बृजभूषण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ भारतीय पहलवान रविवार सुबह दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर बैठ गए. धरना प्रदर्शन शाम तक जारी रहा. पहलवानों का कहना था कि तीन महीने हो गए, अभी तक न्याय नहीं मिला, इसलिए फिर से विरोध कर रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 23, 2023, 8:32 PM IST

कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ पहलवानों ने फिर से खोला मोर्चा

नई दिल्ली: एक बार फिर देश के दिग्गज पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इससे पहले इन सभी पहलवानों ने जनवरी में बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरना दिया था. जंतर मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों ने भूषण पर महिला खिलाड़ियों के साथ यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में भारतीय ओलिंपिक संघ और खेल मंत्रालय ने जांच समितियां बनाई थी, लेकिन विनेश फोगाट ने इन समितियों से नाराजगी जाहिर की थी. अब ऐसे में एक बार फिर सभी पहलवान धरने के मूड में आ गए हैं. प्रदर्शन में बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं.

बृजभूषण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग: जंतर मंतर पर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बजरंग पूनिया ने कहा कि हम मानसिक प्रताड़ना से गुजर रहे हैं. यह महिला एथलीटों के सम्मान का विषय है. इस मामले में हमें अभी तक खेल मंत्रालय से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिला है. नाबालिग सहित लड़कियों ने यौन उत्पीड़न के संबंध में बृजभूषण सिंह के खिलाफ कनॉट प्लेस के पुलिस स्टेशन में शिकायत दी, लेकिन अभी तक केस दर्ज नहीं किया गया है. पहलवानों ने कहा 3 महीने हो गए और न्याय नहीं मिला, इसलिए फिर से विरोध कर रहे हैं.

कुश्ती को बचाने की लड़ाई:ओलिंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया ने कहा है कि वह लोग धरने पर इसलिए बैठे हैं, क्योंकि इस मामले में जो किया जाना था वो अभी तक किया नहीं गया है. उन्होंने कहा है कि ये लोग देश में कुश्ती को बचाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. सभी खिलाड़ी चाहते हैं कि दिल्ली पुलिस बृजभूषण के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच करें.

ये भी पढ़ें:Amritpal in Dibrugarh Jail: असम की डिब्रूगढ़ जेल लाया गया कट्टरपंथी अमृतपाल, जेल में सुरक्षा कड़ी

जानिए क्या है मामला: बता दें कि इसी साल 19-20 जनवरी को दिल्ली के जंतर-मंतर से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बडे़-बड़े पहलवानों को पटखनी देने वाले करीब 30 पहलवानों ने धरना-प्रदर्शन किया था. प्रदर्शन करने वाले पहलवानों में ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, सरिता मोर और सुमित मलिक शामिल हैं. प्रदर्शनकारी पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के साथ कुछ अन्य कोचों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.

ये भी पढ़ें:DCW Issues Notice: महिला रेसलर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज न करने पर दिल्ली पुलिस को नोटिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details