अमृतसर/नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने रविवार को शराब घोटाला मामले में पूछताछ की. इस दौरान रविवार सुबह से ही जहां एक तरफ राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. वहीं, दूसरी तरफ पंजाब से भी काफी संख्या में नेता और कार्यकर्ता दिल्ली आने की कोशिश करते रहे. हालांकि उन सभी प्रदर्शनकारी नेताओं को दिल्ली पुलिस ने सिंघु बॉर्डर पर ही रोक दिया.
पंजाब के मंत्रियों को पुलिस ने रोका:पंजाब के कई शहरों में अरविंद केजरीवाल के समर्थन में धरना प्रदर्शन दिनभर चलता रहा. इस प्रदर्शन में पंजाब के मंत्री भी शामिल हुए. सिंघु बॉर्डर पर पंजाब के मंत्रियों में स्वास्थ्य मंत्री बलवीर सिंह, मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा और मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा सहित पंजाब के कई विधायक और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए पहुंचे. सभी दिल्ली आना चाहते थे. उन्हें सिंघु बॉर्डर पर ही दिल्ली पुलिस ने रोक लिया. जिसके बाद प्रदर्शनकारी नेताओं ने दिनभर सिंघु बॉर्डर पर ही जोरदार प्रदर्शन किया.
पंजाब के मंत्रियों का अमृतसर में प्रदर्शन:पंजाब के अमृतसर में भी आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के समर्थन में जमकर धरना प्रदर्शन हुआ. प्रदर्शन में अमृतसर के सभी विधायकों सहित मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल, मंत्री डॉ इंदरबीर सिंह निज्जर, मंत्री लाल चंद कटारुचक और पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर शामिल हुए. इन नेताओं के साथ हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया. पंजाब के कुछ और शहरों में केजरीवाल के समर्थन में प्रदर्शन किया गया.