इस्लामाबाद : पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के दो पूर्व नेताओं की विवादित टिप्पणी के खिलाफ हजारों मुस्लिमों ने पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में गुरुवार को प्रदर्शन किया. दक्षिणपंथी पार्टी जमात-ए-इस्लामी के प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के साथ उस वक्त धक्का-मुक्की की जब उन्हें उच्च सुरक्षा वाले डिप्लोमैटिक एन्क्लेव में स्थित भारतीय उच्चायोग की ओर बढ़ने से रोका गया. पुलिस ने कहा कि झड़प में किसी को चोट नहीं आई और न ही कोई गिरफ्तारी की गई.
भाजपा के दो पूर्व नेताओं की पैगंबर पर टिप्पणी के खिलाफ पाकिस्तान में प्रदर्शन - पैगंबर मोहम्मद की टिप्पणी का विरोध
पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के दो पूर्व नेताओं की विवादित टिप्पणी के खिलाफ हजारों मुस्लिमों ने पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में गुरुवार को प्रदर्शन किया.
पढ़ें : पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी : MEA का जवाब- किसी की निजी राय सरकार का बयान नहीं
उन्होंने बताया कि डिप्लोमैटिक एन्क्लेव में प्रवेश करने के लिए पुलिस का घेरा तोड़ने में नाकाम रहने के बाद प्रदर्शनकारी तितर-बितर हो गए.जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम फज़ल (जेयूआई-एफ) के प्रमुख मौलाना फजल-उर- रहमान ने 10 जून को जुमे की नमाज के बाद शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का आह्वान किया है. भाजपा ने पैगंबर पर टिप्पणी को लेकर मुस्लिम देशों से तीखी प्रतिक्रिया आने के बाद पांच जून को नुपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया था. नवीन कुमार जिंदल को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. भारत ने कहा है कि टिप्पणी सरकार के विचारों को नहीं प्रदर्शित नहीं करती है.