जगदलपुर :छत्तीसगढ़ केजगदलपुर नगर निगम कार्यालय (Jagdalpur Municipal Corporation) में विरोध करने का एक अनोखा उपाय लोगों को देखने को मिला है. जगदलपुर के जवाहर नगर वार्ड के पार्षद आम बजट (Jagdalpur Municipal Corporation Budget 2022) के दिन अपने वार्ड का कचरा लेकर नगर निगम कार्यालय पहुंचे. उन्होंने निगम कार्यालय के सामने कचरा डालकर विरोध जताते हुए, सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के साथ-साथ नारेबाजी भी की.
अपने विरोध प्रदर्शन के बारे में वार्ड पार्षद धनसिंह नायक ने बताया, 'जब से उस वार्ड का पार्षद बना हूं, तब से वार्ड में सफाई कराने के लिए संघर्ष कर रहा हूं. अलग-अलग तरीकों से कई बार विरोध प्रदर्शन किया. जगदलपुर से लेकर रायपुर तक की साइकिल यात्रा भी की. लेकिन निगम के जिम्मेदार लोग वार्ड में सफाई के लिए कुछ नहीं कर सके हैं. इस कारण थक-हारकर आज यह कदम उठाना पड़ा.'