जबलपुर।2000 के नोट को जल्द ही चलन से बाहर करने की खबर ने किसानों के सामने समस्या खड़ी कर दी है, नोटबंदी की आड़ लेकर व्यापारी किसानों को उनकी फसल का नगद भुगतान नहीं कर रहे हैं. दरअसल व्यापारी अक्सर ऐसे मौके खोजते रहते हैं, जिससे उन्हें किसान को नगद पेमेंट ना करने का मौका मिल जाए जो इस बार फिर नोटबंदी ने उन्हें दे दिया है.जबलपुर में इस समय कृषि उपज मंडियों में जायद की फसल उड़द और मूंग बिकने के लिए आ रही है. इस साल उड़द और मूंग का उत्पादन बहुत अच्छा नहीं है, लेकिन मंडी में आवक ठीक-ठाक है. किसानों को बेमौसम बारिश की वजह से कई जगह नुकसान भी उठाना पड़ा है, इसलिए किसानों को पैसे की बहुत जरूरत है. किसी को खाद बीज का पैसा देना है, तो किसी को किराए की जमीन का पैसा चुकाना है. इसी वजह से किसान उड़द और मूंग को मंडी में लाकर बेच रहे हैं, किसान को उम्मीद होती है कि कृषि उपज मंडी में उनका माल नगद में बिकेगा, लेकिन यहां व्यापारी 2000 के नोट बंद होने की दुहाई देते हुए किसानों का पेमेंट रोक रहे हैं.
पाटन के एक किसान ने किया स्टिंग ऑपरेशन:पाटन मंडी में एक व्यापारी की दुकान पर किसान ने स्टिंग ऑपरेशन कर इस समस्या को उजागर किया है, जिसमें व्यापारी और किसान के बीच की बातचीत स्पष्ट सुनाई दे रही है. जिसमें किसान व्यापारी से अपने पैसे के लिए मिन्नत कर रहा है और व्यापारी किसान को दिलासा दे रहे हैं कि एक-दो दिन में पेमेंट हो जाएगी. दरअसल किसान ने 4 दिन पहले यहां उड़द की फसल बेची थी, जिसका भुगतान 1 लाख 70 हजार के लगभग था. व्यापारी ने मात्र 50 हजार नगद दिया. किसान ने जब पूरा पेमेंट मांगा तो व्यापारी ने किसान को समझाया कि 2000 के नोट बंद हो गए हैं, इसलिए नगदी रुपए की समस्या है और बाकी पैसे का भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से एक-दो दिन में हो जाएगा.
जिस किसान ने यह माल बेचा है, वह पाटन मंडी से 30 किलोमीटर दूर गांव से 3 दिनों से लगातार व्यापारी की दुकान के चक्कर काट रहा है, लेकिन उसे पैसे का भुगतान नहीं हो रहा है. यह हांडी के एक चावल जैसा है दूर-दराज इलाकों में व्यापारी किसानों को मनमाने तरीके से पैसों का भुगतान कर रहे हैं, किसान अपने ही माल के पैसे लेने के लिए कई बार चक्कर काटते रहते हैं और व्यापारी किसान के पैसे पर ही पूरा व्यापार कर लेता है.