दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रांची के रिम्स परिसर के धर्मस्थल में तोड़फोड़

झारखंड में रांची के रिम्स परिसर में एक धर्मस्थल में तोड़फोड़ की गई. वहीं, दानपेटी से पैसे निकालने की बात भी सामने आई है. घटना के बाद से लोगों में आक्रोश है.

demolition-of-shivling-located-at-rims-ranchi-jharkhand
रांची के रिम्स परिसर के धर्मस्थल में तोड़फोड़

By

Published : Apr 18, 2022, 7:14 PM IST

रांची :झारखंड की राजधानी के रिम्स परिसर स्थित धर्मस्थल में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. सुबह लोगों ने देखा कि बरियातू फार्मा के सामने पीपल पेड़ के नीचे बने अस्थायी धर्मस्थल में तोड़फोड़ की गई है. इसके अलावा दान पेटी से पैसे भी निकाले गए हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है. पुलिस ने मौका मुआयना किया है. आशंका जताई जा रही है कि किसी असामाजिक तत्व ने चोरी के दौरान वारदात को अंजाम दिया.

बता दें कि रांची रिम्स परिसर में पीपल पेड़ के नीचे एक अस्थायी धर्मस्थल है. सुबह लोग वहां पूजा करने पहुंचे तो देखा कि धर्मस्थल में तोड़फोड़ की गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जैसे ही उन्हें पता चला कि वहां तोड़फोड़ के साथ दान पेटी से चोरी की गई है. उन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचना दी और पूरे मामले की जानकारी दी. इधर जानकारी पर लोग आक्रोशित हो गए. स्थानीय मधु कुमारी और शिवा पासवान ने बताया कि उन्होंने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी तो वे घटनास्थल पर पहुंचे.

स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले भी मंदिर में चोरी और तोड़फोड़ की घटना हुई है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक स्थानीय लोगों से बातचीत के आधार पर अपराधियों और आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है. जैसे ही घटना की जानकारी मिली प्रशासन की टीम तुरंत ही मौके पर पहुंच गई थी. इस दौरान धर्मस्थल में तोड़फोड़ से आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया. वहीं प्रशासन की मदद से फिर से धर्मस्थल को दुरुस्त कराया जा रहा है.

पढ़ें- उत्तराखंड : भगवान रुद्रनाथ मंदिर में तोड़फोड़, टूटे मिले कपाट, चोरी की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details