रांची :झारखंड की राजधानी के रिम्स परिसर स्थित धर्मस्थल में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. सुबह लोगों ने देखा कि बरियातू फार्मा के सामने पीपल पेड़ के नीचे बने अस्थायी धर्मस्थल में तोड़फोड़ की गई है. इसके अलावा दान पेटी से पैसे भी निकाले गए हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है. पुलिस ने मौका मुआयना किया है. आशंका जताई जा रही है कि किसी असामाजिक तत्व ने चोरी के दौरान वारदात को अंजाम दिया.
बता दें कि रांची रिम्स परिसर में पीपल पेड़ के नीचे एक अस्थायी धर्मस्थल है. सुबह लोग वहां पूजा करने पहुंचे तो देखा कि धर्मस्थल में तोड़फोड़ की गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जैसे ही उन्हें पता चला कि वहां तोड़फोड़ के साथ दान पेटी से चोरी की गई है. उन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचना दी और पूरे मामले की जानकारी दी. इधर जानकारी पर लोग आक्रोशित हो गए. स्थानीय मधु कुमारी और शिवा पासवान ने बताया कि उन्होंने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी तो वे घटनास्थल पर पहुंचे.