जम्मू:जम्मू-कश्मीर में अवैध रूप से रहने के आरोप में कुछ महीने पहले 220 रोहिंग्या शरणार्थियों को कठुआ जिले की हीरा नगर जेल में स्थानांतरित कर दिया गया था, जहां कल नूर इस्सा नाम की 64 वर्षीय महिला की मृत्यु हो गई. इसके बाद से रोहिंग्या मुस्लिम शरणार्थियों में चिंता की लहर है.
मृतक महिला के करीबी रिश्तेदारों ने 'ईटीवी भारत' से बात करते हुए कहा कि जिस तरह से हीरा नगर जेल में महिला की मौत हुई है, उससे हमारे बीच असुरक्षा की भावना पैदा हो गई है. उन्होंने प्रशासन से शव परिवार को सौंपने की अपील की ताकि उनका अंतिम संस्कार धार्मिक रीति-रिवाज के साथ किया जा सके.