दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी के आगरा में कुत्ते को भगवान की पोशाक पहनाने वाले पर रासुका लगाने की मांग

आगरा में कुत्ते को भगवान की पोशाक पहनाने वाले शख्स के खिलाफ रासुका लगाने की मांग अखिल भारतवर्षीय यादव सभा ने उठाई है.

Etv Bharat
आगरा में उठाई गई यह मांग.

By

Published : Aug 24, 2022, 6:57 PM IST

Updated : Aug 24, 2022, 7:38 PM IST

आगराः जनपद में कुत्ते को भगवान की पोशाक पहनाने के मामले में अखिल भारतवर्षीय यादव सभा ने बुधवार को डीएम को ज्ञापन सौंपा. इसमे मांग की कि इस मामले के आरोपी रमेशचंद लालवानी के खिलाफ रासुका rasuka के तहत कार्रवाई की जाए. कहा गया कि उन्होंने जन्माष्टमी के दिन आस्थावानों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है. कुत्ते को भगवान की पोशाक पहनाकर फोटो सोशल मीडिया social media पर वायरल कर दी. जब तक उन पर रासुका नहीं लग जाएगी तब तक आंदोलन जारी रखा जाएगा.

यादव संगठन के जिला अध्यक्ष राजकुमार ने बताए कि ताजनगरी फेस 2 पंचवटी निवासी रमेश चंद लालवानी ने 20 अगस्त 2022 को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन पालतू कुत्ते को भगवान कृष्ण की पोशाक पहनाकर उसकी फोटो सोशल मीडिया पर डाल दी थी. इस फोटो का हिंदू भाई और बहनों ने विरोध किया था. इसके बाद आरोपी के खिलाफ थाना सदर में शिकायत दर्ज कराई गई थी.

आगरा में उठाई गई यह मांग.

संगठन के प्रदेश महासचिव गजेंद्र सिंह ने कहा कि योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण (lord krishna) 16 कलाओं से पूर्ण हैं. हिंदू संप्रदाय अपने घरों व मंदिरों में उनकी पूजा करता है. उनकी गीता के उपदेश के समक्ष संपूर्ण विश्व नतमस्तक है. न्यायालय में भी गीता की शपथ दी जाती है. ऐसे में रमेश चंद्र लालवानी द्वारा भगवान का किया गया यह अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन पर जब तक रासुका नहीं लग जाएगी तब तक संगठन की ओर से आंदोलन जारी रखा जाएगा.

ये भी पढ़ेंः ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में मुस्लिम पक्ष की बहस पूरी

ये भी पढ़ेंः कुदरत का करिश्मा, आदमी एक, किडनी तीन

Last Updated : Aug 24, 2022, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details