मुंबई: राज्य में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सरकार बनने के बाद कई विधायक इस सरकार में मंत्री पद के इच्छुक हैं. ऐसे में चौंकाने वाली घटना सामने आई है कि राष्ट्रीय पार्टी के एक विधायक से 100 करोड़ रुपये की मांग की गयी. राज्य में नई सरकार का गठन हो गया है और नई सरकार के मंत्रिमंडल के विस्तार पर फिलहाल सभी का ध्यान है.
बताया जाता है कि मौके का फायदा उठाकर चार शख्स विधायक के पास पहुंचे और उन्हें ठगने की कोशिश की. मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस ने मंत्री पद के नाम पर ठगी करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है. खबर है कि इस गिरोह ने तीन से चार विधायकों की गला घोंटकर हत्या की है और इनमें से एक पुणे जिले का विधायक है. आरोपियों ने कहा कि वे दिल्ली से फोन पर विधायकों को समझाने आए थे.
मंत्री ने कहा कि वे बायोडाटा के बारे में बात करना चाहते हैं. उसके बाद मैंने दो-तीन बार विधायकों को फोन किया और कहा कि मैं एक बड़े नेता के संपर्क में हूं और उन्हें कैबिनेट में मंत्री पद देने के लिए 100 करोड़ रुपये मांगे हैं. फिर 17 जुलाई को आरोपी ओबेरॉय होटल में विधायकों से मिले. उन्होंने विधायकों से कहा कि वे कैबिनेट में शामिल होने के लिए 90 करोड़ रुपये मांग रहे हैं और उस राशि का 20 फीसदी यानी 18 करोड़ रुपये कल देना होगा. आरोपी ने सोमवार को नरीमन प्वाइंट इलाके में विधायक को मिलने के लिए बुलाया था.
ये भी पढ़ें- ओम बिरला ने राहुल शिवले को लोकसभा में शिवसेना का नेता बनाया
इसके बाद विधायक उसे पैसे लेने ओबेरॉय होटल ले गए. पुलिस को इसकी भनक लग गयी. फिर पुलिस ने सादे कपड़ों में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जांच के दौरान अन्य तीन आरोपियों के नाम सामने आए हैं. विधायक के सचिव की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक पुलिस ने रियाज अल्लाबख्श शेख (41), योगेश मधुकर कुलकर्णी (57), सागर विकास संगवाई (37) और जफर अहमद राशिद अहमद उस्मानी (53) के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या आरोपी ने इस तरह से किसी और को ठगा है.