लखनऊ :कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर का देश के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी कहर बढ़ रहा है. महाराष्ट्र के बाद देश में सर्वाधिक एक्टिव केस वाले राज्य में महामारी ने किसी को भी नहीं छोड़ा है. इससे बचाव के लिए मास्क सहारा बन रहा है. बजार में मास्क की कमीं को देखते हुए कई कम्पनियां मास्क बनाने में लगी है. लेकिन इन दिनों एक जय श्री राम छपे मास्क की मांग बजार में ज्यादा बढ़ी है.
अमीनाबाद में थोक मास्क के विक्रेता रमेश चन्द्र गुप्ता का कहना है कि वैसे इस महामारी के दौर में लोग मास्क जान बचाने के लिए ले रहे हैं, लेकिन जय श्री राम लिखे मास्क की मांग कुछ ज्यादा बढ़ गई है. एक खेप उसकी खत्म भी हो चुकी है. पंचायत चुनाव में भी लोग काफी मास्क यही से ले जा रहे हैं. उसमें अपने प्रत्याषी फोटो प्रिंट कराते हैं. कुछ लोग तो पार्टी विषेष के लिए भी जय श्री राम लिखा मास्क खरीद रहे हैं.
उन्होंने बताया कि प्रतापगढ़ रायबरेली से भी जय श्रीराम वाले मास्क की डिमांड आई है. मास्क विक्रेता का कहना है कि डिमांड इतनी ज्यादा आ रही है कि उसे पूरा करने के लिए कारीगरों को दिन-रात काम करना पड़ रहा है.
एक अन्य दुकानदार जफर का कहना है वैसे तो सभी प्रकार के मास्कों की बाजर में मांग बढ़ी है पर जय श्री राम प्रिटेंड मास्क इन दिनों ज्यादा मांगे जा रहे हैं.