दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विवेक बिंद्रा की बढ़ सकती है मुश्किलें, पत्नी ने घरेलू हिंसा सहित अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज करने की अपील की

Vivek Bindra case: नोएडा में विवेक बिंद्रा द्वारा पत्नी से मारपीट किए जाने के मामले में अब उनकी पत्नी धाराएं बढ़वाने की रणनीति बना रही हैं. अगर ऐसा है, तो विवेक बिंद्रा की मुसीबतें निश्चित रूप से बढ़ने वाली हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 25, 2023, 1:48 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा की मुश्किलें उनरी पत्नी के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद बढ़ती हुई नजर आ रही है. दरअसल विवेक बिंद्रा की पत्नी यानिका, अपने अधिवक्ता वासु शर्मा के माध्यम से मेडिकल और बयानों के आधार पर घरेलू हिंसा की धारा के साथ ही अन्य संगीन मामलों में मुकदमा दर्ज करने की नोएडा पुलिस से अपील करने की रणनीति बना रही है. यह जानकारी विवेक बिंद्रा की पत्नी यानिका के अधिवक्ता वासु शर्मा द्वारा दी गई है. उन्होंने बताया कि शुरुआती दौर में पूरे मामले की जानकारी पुलिस को जल्दबाजी में नहीं दी जा सकी है.

अधिवक्ता वासु शर्मा ने बताया कि यानिका फिलहाल अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर आ चुकी हैं, लेकिन अभी वह इस स्थिति में नहीं है कि पुलिस को बयान दर्ज करा सकें. उन्होंने बताया कि यानिका मानसिक रूप से काफी तनाव में हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों से सोमवार को यानिका को मुलाकात करनी थी, पर किन्हीं कारणों से यह मुलाकात अभी टाल दी गई है. उनके बेहतर होने पर अधिकारियों से मुलाकात कर मामले में धाराएं बढ़ाने की मांग की जाएगी.

यह भी पढ़ें-पत्नी से मारपीट के मामले में मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा से पूछताछ करेगी नोएडा पुलिस

वहीं घटना के दिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल चल रहा है, जिसमें विवेक बिंद्रा अपनी पत्नी को सोसाइटी के गेट से अंदर ले जाने का प्रयास करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि ईटीवी भारत यह वीडियो नहीं दिखा सकता है. मामले में अधिकारियों की तरफ से बताया गया कि विवेक बिंद्रा को नोटिस भेजा गया है और जल्द ही उनका बयान दर्ज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सबूत और बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. मामले में पुलिस जल्द ही चार्जशीट दाखिल कर सकती है.

यह भी पढ़ें-मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा पर पत्नी से मारपीट करने का आरोप, नोएडा में केस दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details