नई दिल्ली : इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के अब्दुल वहाब ने मंगलवार को राज्यसभा में सऊदी अरब और खाड़ी के अन्य देशों के निर्वासन केंद्रों में फंसे सैंकड़ों भारतीयों का मुद्दा उठाते हुए उन्हें वापस स्वदेश लाने की मांग की.
शून्यकाल में उठाये गए इस मुद्दे को सभापति एम वेंकैया नायडू ने भी महत्वपूर्ण बताया और विदेश राज्यमंत्री एम मुरलीधरन से इस पर गौर करने को कहा.
वहाब ने कहा, 'सऊदी अरब में संबंधित अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक केवल रियाद, और सऊदी अरब में ही सैंकड़ों भारतीय खासकर केरल के रहने वाले निर्वासन केंद्रों में फंसे हुए हैं। सभी जल्द से जल्द भारत आना चाहते हैं.'
उन्होंने आशंका जताई कि संयुक्त अरब अमीरात, कुवैत, कतर, बहरीन और खाड़ी के अन्य देशों में भी भारतीय फंसे होंगे. उन्होंने कहा कि वीजा खत्म हो जाने और छोटी-मोटी तकनीकी खामियों की वजह से ये भारतीय फंसे हुए हैं.