मोहाली :पंजाबी गायिका कहानी खान और साजन शर्मा उर्फ बना के विवाह पर रोक लगाने की याचिका दायर करने वाली अणु शर्मा (Anu Sharma from Chhattisgarh) ने बताया कि 7 साल पहले उसका विवाह कहानी के मंगेतर साजन शर्मा के साथ हुआ था. बना ने उसको धोखा देकर तलाक दे दिया और अब अफसाना के साथ विवाह कर रहा है.
अणु का कहना है कि उनको पता लगा है कि साजन ने मोहाली जिला अदालत में तलाक के लिए अर्जी दी है. तलाक मामले में बना ने अणु का गलत पता दिया है. नतीजे के तौर पर उसे कोई सम्मन नहीं मिला और वह पेश नहीं हुई. मोहाली की अदालत ने बिना सुनवाई के उनका तलाक मंजूर कर लिया. अणु ने अब मोहाली कोर्ट में विवाह और तलाक के हुक्म पर रोक के लिए याचिका दायर की है.