दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हमास के हमले के दौरान किडनैप किए गए इजरायलियों की रिहाई की मांग, भारत से मांगा समर्थन, कल होगी महाआरती - इजरायल फिलिस्तीन युद्ध

Israel Hamas War, दीपावली के मौके पर शनिवार को इजरायली बहुओं और पर्यटकों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पुष्कर में सड़क पर पोस्टर लगाया. जिसमें आतंकी संगठन हमास के कब्जे में कैद इजरायली नागरिकों की रिहाई की मांग की गई.

Israel Hamas War
Israel Hamas War

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 11, 2023, 7:54 PM IST

Updated : Nov 11, 2023, 11:12 PM IST

इजरायली बहुओं ने पोस्टर लगा भारत से मांगा समर्थन

अजमेर.इजरायल पर हमास के हमले के दौरान बंधक बनाए गए लोगों की रिहाई के लिए इजरायली बहुओं और पर्यटकों ने अब भारत से समर्थन मांगा है. शनिवार को पुष्कर में किडनैप हुए इजरायली नागरिकों की रिहाई के लिए इजरायली बहुओं और पर्यटकों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सड़कों पर पोस्टर लगाया. वहीं, रविवार को दीपावली पर पुष्कर सरोवर में महाआरती की जाएगी. इस दौरान इजरायल में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति और आतंकी संगठन हमास के कब्जे से इजरायली नागरिकों की रिहाई के लिए प्रार्थना की जाएगी.

असल में भारत और इजरायल के बीच हमेशा से मधुर संबंध रहे हैं. यही वजह है कि इजरायल के पर्यटक भी भारत को काफी पसंद करते हैं. खासकर पुष्कर को तो इजरायली पर्यटक अपना दूसरा घर समझते हैं. पुष्कर में इजरायली पर्यटकों की पूरे साल भरमार रहती है, लेकिन इस बार इजरायल और फिलीस्तीन के बीच जारी जंग की वजह से ज्यादातर इजरायली पर्यटक अपने वतन को लौट गए हैं. वहीं, वर्तमान में पुष्कर में चंद इजरायली पर्यटक बचे हैं. बता दें कि पुष्कर में कई इजरायली लड़कियों ने शादियां की है. इनमें से कुछ यहीं सुसराल में रहती है. शनिवार को पुष्कर की इजरायली बहुओं और पर्यटकों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आतंकी संगठन हमास के कब्जे से इजरायलियों की रिहाई के लिए भारत से समर्थन मांगा.

इसे भी पढ़ें -Israel-Hamas War : जंग के बीच इजरायल में डटे पुष्कर के 16 लोग, कहा- सुख में थे यहां तो अब दुख में कैसे छोड़ें साथ

इजरायली बहू की भारत से अपील :इजरायली बहू नुफाल गुजर ने बताया- ''मैं पिछले 10 सालों से पुष्कर में रह रही हूं. यहां मुझे बहुत प्यार और सम्मान मिला है. भारत में इजरायलियों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाता है. दोनों देशों के बीच सालों से अच्छे संबंध रहे हैं. वहीं, हमास हमले के दौरान भारत ने इजरायल का समर्थन किया, जो हमारे लिए बड़ी बात है और इसके लिए मैं भारत को धन्यवाद देती हूं.'' नुफाल ने आगे कहा- ''हमास ने इजरायलियों को बंधक बनाकर रखा है. ऐसे में हम उनकी रिहाई के लिए भारत और यहां के लोग से समर्थन मांग रहे हैं, ताकि निर्दोष इजरायलियों को आतंकी संगठन हमास के कब्जे से छुड़ाया जा सके.

दीपावली पर इजरायलियों की सलामती के लिए होगी महाआरती :पुष्कर के वराह घाट के प्रधान पंडित रवि शर्मा ने बताया- ''पुष्कर में कई इजरायली बहुएं हैं, जो स्थानीय लोगों के साथ मिलकर इजरायल में हुए हमास के हमले में मारे गए वहां के नागरिकों और अगवा किए गए इजरायलियों की रिहाई के लिए भारत से समर्थन मांग रही हैं. साथ ही वो स्थानियों के साथ मिलकर पोस्टर लगा रही हैं, ताकि आतंकियों के कब्जे से निर्दोष इजरायलियों को रिहा कराया जा सके.'' उन्होंने आगे बताया- ''दीपावली पर रविवार को पुष्कर सरोवर के वराह घाट पर महाआरती का आयोजन किया जाएगा. साथ ही हमास के हमले में मारे गए इजरायलियों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की जाएगी.

Last Updated : Nov 11, 2023, 11:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details