नई दिल्ली:राज्यसभा में शून्यकाल (Zero Hour in Rajya Sabha) में मुद्दा उठाते हुए भाजपा सांसद बृजलाल (BJP MP Brijlal) ने कहा कि बदलती परिस्थितियों को देखते हुए सशस्त्रों बलों और अर्द्धसैनिक बलों ( Armed Forces and Paramilitary Forces) को एके-203 (फिफ्थ जनरेशन) असॉल्ट रायफल मुहैया कराना जरूरी हो गया है.
उन्होंने कहा कि 1990 के दशक में रक्षा बलों को इन्सॉस रायफलें मिलीं जिनका उपयोग करगिल युद्ध में हुआ. उन्होंने कहा कि आज भी रक्षा बल इन रायफलों का उपयोग कर रहे हैं. बृजलाल ने कहा कि समय और परिस्थितियों में अब बदलाव हो चुका है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एके-203 रायफलों का कारखाना लगाया गया है और अब वहां उत्पादन भी हो रहा है.
उन्होंने मांग की है कि समय को देखते हुए सशस्त्र बलों और अर्द्धसैनिक बलों को असॉल्ट रायफलें यथाशीघ्र मुहैया कराई जाएं. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की डॉ फौजिया खान ने सड़कों पर बने गड्ढों की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि ये गड्ढे कई लोगों की मौत का कारण बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि अक्सर इन गड्ढों के आसपास दुर्घटना से बचाव के लिए संकेतक, अवरोधक या चिह्न नहीं बनाए जाने की वजह से, गड्ढों का पता नहीं चल पाता और हादसा हो जाता है.
खान ने मोटर वाहन कानून को और कड़ा बनाए जाने की मांग करते हुए कहा कि इसमें सड़क बनाने वाले ठेकेदार और इंजीनियर को गड्ढों की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं के लिए जवाबदेह ठहराने के साथ ही उनके लिए आर्थिक दंड और सजा का प्रावधान होना चाहिए. सड़क दुर्घटनाओं का मुद्दा तृणमूल कांग्रेस के नदीमुल हक ने भी उठाया. उन्होंने कहा कि वाहनों में लगी एलईडी लाइट की वजह से आंखें चौंधिया जाती हैं और दुर्घटनाएं होती है. उन्होंने कहा कि विश्व बैंक की एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया भर में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में से 11 प्रतिशत हादसे भारत में होते हैं.