इंदौर।जेल की हवा खाने और खिलाए जाने की बात तो अक्सर चर्चा में रहती है लेकिन जेल की रोटी खाने की बात जब आती है तो लोगों के माथे पर बल पड़ जाता है. वही जली हुई रोटी और पानी वाली दाल का ख्याल मन में आता है बावजूद इसके इंदौर जेल की रोटी खाने की डिमांड बढ़ रही है और लोग तरस रहे हैं कि उन्हें भी जेल की रोटी की खाने मिल जाए.
क्या आपकी कुंडली में भी जेल योग है : आप सोच रहे होंगे कि आखिर कुंडली में जेल योग होने की बात का जेल की रोटी से क्या संबंध है तो जान लीजिए कि इसलिए ही रोटियों की डिमांड हो रही है. जेल के अंदर की बनी हुई रोटियों की मांग जेल के बाहर. यानि जेल जाने से बचने के लिए जेल की रोटियां पहले ही खा लो तो आप जेल जाने से बच जाएंगे.
ज्योतिषीय मान्यता ने बढ़ा दी है डिमांड:ज्योतिषीय मान्यता के कारण ही जेल की रोटियों की डिमांड बढ़ रही है.हैरान मत हों चलिए आपको बताते हैं.दरअसल ज्योतिषियों के मुताबिक यदि आपकी कुंडली में जेल जाने का योग है तो आप जेल जाने से पहले ही जेल की रोटी मंगवाकर खा लीजिए तो आप जेल जाने से बच जाएंगे. हालांकि ईटीवी भारत इस तरह की अंधविश्वास भरी मान्यता को प्रमोट नहीं करता.
कौन लोग हैं जिन्हें जेल की रोटियां चाहिए:बीते दिनों यह मान्यता तब चर्चा में आई जब देश के अन्य राज्यों की जेल के अलावा इंदौर की सेंट्रल जेल में भी जेल प्रशासन के पास इसी तरह की डिमांड कुछ सफेदपोश लोगों की तरफ से आई. बताया गया कि उन्हें कुछ आपराधिक मामलों में जमानत नहीं मिलने की स्थिति में जेल न जाना पड़ जाए इसलिए वे जेल योग से मुक्ति के लिए इस तरह का टोटका अपना रहे हैं . साथ ही कुछ ऐसे लोग भी हैं जो या तो किसी न किसी अपराध में शामिल होने के कारण जेल की सजा पा सकते हैं या ऐसे विचाराधीन अपराधी जिन्हें कोर्ट द्वारा उनके अपराध में सजा दी जाकर जेल भेजा जा सकता है वे लोग भी ऐसे ही ज्योतिषीय टोटके करने में पीछे नहीं हैं.