चेन्नई:तमिलनाडु के चेंगलपट्टू जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां के सुनामबेडु सरकारी अस्पताल के एक ड्यूटी डॉक्टर ने सोमवार (19 सितंबर) को वीडियो कॉल के जरिए एक डिलीवरी कराई. जिसके चलते नवजात की मृत्यु हो गई. सरकारी डॉक्टर ने नर्सों को वीडियो कॉल के जरिए प्रसव कराने के निर्देश दिए थे.
जानकारी के अनुसार सुनामबेडु की पुष्पा (33) गर्भवती थी और सुनामबेडु के सरकारी अस्पताल में उसकी नियमित जांच हो रही थी. सोमवार को उसे बच्चे की डिलीवरी होनी थी. इसके लिए पुष्पा अपने पति मुरली के साथ अस्पताल गई थी.
उस समय, डॉक्टरों ने उन्हें घर जाने और प्रसव पीड़ा होने पर वापस आने के लिए कहा. बाद में दोपहर में उन्हें प्रसव पीड़ा होने लगी और पुष्पा को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था, इसलिए वहां उपस्थित नर्सें ही उस महिला को संभाल रही थीं. पुष्पा की अंतिम स्कैन रिपोर्ट में प्रसव के समय जटिलताएं होने की जानकारी सामने आई, लेकिन बिना किसी सूचना के नर्सों ने अस्पताल में खुद ही नॉर्मल डिलीवरी करने का फैसला किया.