नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. ऑनलाइन डिलीवरी बॉय जब घर पर डिलीवरी देने पहुंचा तो युवती को अकेला पाकर उसके साथ पहले मारपीट की और फिर रेप करने का प्रयास किया. बताया जा रहा है कि डिलीवरी बॉय सुबह अंडा और ब्रेड देने घर पहुंचा था. घर में अकेली युवती को देखकर उसने इस घटना को अंजाम दिया.
सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी हिरदेश कटारिया ने बताया कि बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत इको विलेज वन सोसायटी में युवती से छेड़छाड़ की शिकायत मिली है. शिकायत में पीड़िता ने बताया कि सुबह घर पर अंडा और ब्रेड डिलीवरी करने के लिए डिलीवरी बॉय आया था. डिलेवरी लेने के लिए जैसे ही गेट खोला, उसने अकेला देखकर पहले मारपीट की और फिर रेप करने का प्रयास किया. हमने शोर मचा दिया, जिसके बाद आसपास के लोगों को आता देख वह मौके से फरार हो गया. युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार डिलीवरी बॉय की तलाश शुरू कर दी है.