श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में नए निर्वाचन क्षेत्र बनाने के लिए जानकारी एकत्र करने के उद्देश्य से परिसीमन आयोग (Delimitation Commission) छह जुलाई से नौ जुलाई तक केंद्रशासित प्रदेश का चार दिवसीय दौरा करेगा. इस दौरान आयोग वहां राजनीतिक दलों, जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ वार्ता करेगा. यह दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister, Narendra Modi) की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक के बाद होने जा रहा है. आयोग का यह दौरा राजनीतिक दृष्टि से बेहद ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
चुनावी पैनल के मुख्यालय में यहां बुधवार को हुई बैठक के बाद यह फैसला किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता परिसीमन आयोग की अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) रंजना प्रकाश देसाई और मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) सुशील चंद्र ने की.
निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता ने यहां जारी एक बयान में कहा कि इस दौरे में (परिसीमन) आयोग राजनीतिक दलों, जन प्रतिनिधियों और 20 जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों/उपायुक्तों समेत केंद्रशासित प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता करेगा, ताकि वह जम्मू कश्मीर पुनर्गठन कानून, 2019 के तहत अनिवार्य परिसीमन की जारी प्रक्रिया संबंधी प्रत्यक्ष जानकारी एकत्र कर सके.
सर्वदलीय बैठक के दौरान, विधानसभा चुनाव से पहले राज्य का दर्जा बहाल करने और कैदियों की रिहाई/स्थानांतरण जैसे मुद्दों पर मतभेदों के बावजूद, प्रतिभागी एक बात को लेकर एकमत रहे कि जम्मू-कश्मीर में जल्द से जल्द एक निर्वाचित सरकार होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें-केंद्र और क्षेत्रीय दलों के बीच 'चुभने' वाला मुद्दा है कश्मीर का परिसीमन
मोदी ने प्रतिभागियों को आश्वासन दिया कि परिसीमन आयोग को अपनी प्रक्रिया को तेज करने के लिए कहा जाएगा, ताकि निर्वाचित प्रतिनिधि जम्मू-कश्मीर के मामलों को संभालने में सक्षम हों. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जिन्होंने सर्वदलीय बैठक में भाग लिया था, ने सभी मुख्यधारा और क्षेत्रीय राजनीतिक दलों के परिसीमन आयोग के विचार-विमर्श में शामिल होने के महत्व पर जोर दिया.
नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां), पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी), पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (पीसी), जे एंड के अपनी पार्टी और अन्य क्षेत्रीय, घाटी केंद्रित दलों ने जम्मू-कश्मीर के दोनों क्षेत्रों में एक समान सौदा करने वाले परिसीमन आयोग के बारे में संदेह व्यक्त किया था.
यह भी पढ़ें-पीएम के साथ बैठक के बाद बोलीं महबूबा, कश्मीर मुद्दे के हल के लिए पाक से वार्ता जरूरी