दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

परिसीमन आयोग की रिपोर्ट जमीनी तथ्यों पर आधारित नहीं : आजाद - जम्मू कश्मीर

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद (senior Congress leader, Ghulam Nabi Azad) ने कहा है कि परिसीमन आयोग की रिपोर्ट जमीनी तथ्यों पर आधारित नहीं है. उन्होंने उक्त बातें संवाददाताओं से बातचीत में कहीं.

senior Congress leader, Ghulam Nabi Azad
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद

By

Published : May 21, 2022, 5:40 PM IST

जम्मू :कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद (senior Congress leader, Ghulam Nabi Azad) ने कहा है कि परिसीमन आयोग की रिपोर्ट किसी खास राजनीतिक दल को लाभ दिलाने के लिए बनाई गई है. उन्होंने कहा कि परिसीमन आयोग की रिपोर्ट जमीनी तथ्यों पर आधारित नहीं है.

परिसीमन आयोग की रिपोर्ट जमीनी तथ्यों पर आधारित नहीं

पूर्व सीएम आजाद ने शनिवार कोकश्मीरी पंडितों की मांगों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सभी कमजोर लोगों की सुरक्षा की चिंता की जानी चाहिए. चाहे वह कश्मीरी पंडित हों या मुस्लिम हों या फिर सिख हों.

उन्होंने आगे कहा कि आतंकवाद को खत्म करने में सभी को अपनी भूमिका निभानी होगी, साथ ही कहा कि सरकार को पर्यटकों की आवाजाही को सामान्य नहीं मानना ​​चाहिए. उन्होंने कहा, देश भर में हर जगह बड़े पैमाने पर पर्यटकों की भीड़ का श्रेय भगवान को जाता है, क्योंकि दिल्ली व अन्य शहरों के तापमान में भारी वृद्धि की वजह से लोग कश्मीर व शिमला का रुख कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर परिसीमन: कश्मीरी नेताओं ने आयोग की रिपोर्ट को बताया निराशाजनक

ABOUT THE AUTHOR

...view details