दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केवल 45 मिनट की ऑक्सीजन बची है, 100 से अधिक मरीजों की जिंदगी जोखिम में है: गंगाराम अस्पताल - दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी

दिल्ली में एक तरफ जहां कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी होने लगी है. ताजा मामला दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल से सामने आया है. यहां 100 मरीजों की जिंदगी दांव पर लगी है. अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी हो गई है. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि उसके पास केवल करीब 45 मिनट तक आपूर्ति के लिए ऑक्सीजन बची है.

गंगाराम अस्पताल
गंगाराम अस्पताल

By

Published : Apr 25, 2021, 1:17 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल (एसजीआरएच) ने एक अन्य जीवन रक्षा संदेश (एसओएस) भेजते हुए शनिवार रात कहा कि उसके पास केवल करीब 45 मिनट तक आपूर्ति के लिए ऑक्सीजन बची है और 100 से अधिक मरीजों का जीवन जोखिम में है.

अस्पताल ने कहा कि उसने पिछले 24 घंटे में कम से कम चार एसओएस भेजे हैं और वह संकट की स्थिति में है.

अस्पताल ने कहा कि उसके पास केवल करीब 500 घन मीटर ऑक्सीजन बची है, जो करीब 45 से 60 मिनट ही चलेगी और 100 से अधिक मरीजों का जीवन खतरे में है.

उसने बताया कि अस्पताल में रोजाना 10,000 घट मीटर तरल ऑक्सीजन की खपत होती है.

गंगाराम अस्पताल को पिछले कुछ दिन से टैंकरों के जरिए ऑक्सीजन की आपूर्ति हो रही है और वह स्वयं के ऑक्सीजन संयंत्र लगाने के भी प्रयास कर रहा है.

इससे एक दिन पहले अस्पताल ने बताया था कि उसके 25 कोविड-19 मरीजों की मौत हो गई.

सूत्रों ने बताया कि अस्पताल में इन मरीजों की मौत का कारण कम दबाव की ऑक्सीजन हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details