दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में दीपावली के दिन की शुरुआत बहुत खराब वायु गुणवत्ता के साथ हुई

दिल्ली में वायु गुणवत्ता का स्तर अभी से खराब स्तर तक पहुंच गया है. दीपावली के दिऩ सुबह 8 बजे राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 341 पर पहुंच गया.

वायु गुणवत्ता
वायु गुणवत्ता

By

Published : Nov 4, 2021, 5:26 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली में दिवाली के दिन की शुरुआत 'बहुत खराब' वायु गुणवत्ता के साथ हुई, जिसके और खराब होने की आशंका है, भले ही आतिशबाजी हो या नहीं. यह जानकारी प्राधिकारियों ने दी.
राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह आठ बजे 341 पर पहुंच गया, जो बुधवार शाम चार बजे 314 था. मंगलवार को 24 घंटे का औसत एक्यूआई 303 और सोमवार को 281 था.

दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब हुई
शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब', तथा 401 और 500 के बीच को 'गंभीर' माना जाता है.

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान एजेंसी 'सफर' ने कहा कि यदि पटाखे छोड़े गए तो पांच तथा छह नवंबर को वायु गुणवत्ता 'गंभीर' हो सकती है. वहीं भारतीय मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि मॉडल पूर्वानुमान से यह संकेत नहीं मिलता कि अधिक उत्सर्जन होने के बावजूद भी एक्यूआई 'गंभीर' श्रेणी में पहुंचेगा. 'सफर' ने कहा कि बुधवार को दिल्ली के पीएम 2.5 प्रदूषण में आठ प्रतिशत प्रदूषण के लिए पराली जलाये जाने की 3,271 घटनाएं जिम्मेदार रहीं.

उसने कहा कि गुरुवार (दिवाली) को इसके बढ़कर 20 प्रतिशत और शुक्रवार और शनिवार को 35 से 40 प्रतिशत तक बढ़ने की संभावना है, क्योंकि हवा की दिशा उत्तर-पश्चिम में बदल रही है.

पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी से राजकोष पर ₹45,000 करोड़ का असर पड़ेगा : रिपोर्ट
उत्तर-पश्चिमी हवाएं पंजाब और हरियाणा में पराली जलने से निकलने वाले धुएं को राष्ट्रीय राजधानी की ओर ले आती हैं.
(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details