नई दिल्ली :दिल्ली में कोरोना की स्थिति (Corona in Delhi) में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. इसी के साथ अनलॉक की प्रक्रिया (Unlock process) भी चल रही है. वहीं, अब इसी प्रक्रिया के तहत दिल्ली चिड़ियाघर एक अगस्त से पर्यटकों के लिए खुलने जा रहा है. इसको लेकर दिल्ली चिड़ियाघर में तैयारी जोरों से चल रही है.
दिल्ली चिड़ियाघर (Delhi Zoo) के निदेशक रमेश कुमार पांडे ने बताया कि दिल्ली चिड़ियाघर पर्यटकों के लिए एक अगस्त से खोला जा रहा है. वहीं, पर्यटक 31 जुलाई से टिकट की ऑनलाइन बुकिंग कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि पहले की तरह ही सीमित पर्यटकों को ही प्रवेश दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि पर्यटकों को पूर्व की तरह ही दो शिफ्ट में प्रवेश मिलेगा.
दिल्ली चिड़ियाघर के निदेशक रमेश कुमार पांडे ने बताया कि फिलहाल दिल्ली चिड़ियाघर में पर्यटकों के आगमन से पहले व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है, जिससे पर्यटक जब दिल्ली चिड़ियाघर घूमने के लिए आए तो उस दौरान कोरोना नियमों का सख्ती से पालन किया जा सके. उन्होंने बताया कि दिल्ली चिड़ियाघर में निरंतर सैनिटाइजेशन का कार्य चल रहा है.