दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लोनावला में लापता हुए दिल्ली के युवक का शव 500 फीट गहरी खाई में मिला - Delhi youth found dead in Lonavala

दिल्ली का रहने वाला युवक लोनावला घूमने आया था. चार दिन पहले वह लापता हो गया था. युवक ने अपने दोस्तों को मोबाइल फोन से संपर्क कर बताया था कि वह रास्ता भटक गया है लेकिन बाद में उसका फोन नेटवर्क के बाहर हो गया.

delhi-youth-missing-in-lonavala-hill-found-dead
लोनावला में दिल्ली के युवक का शव बरामद

By

Published : May 24, 2022, 5:33 PM IST

पुणे :महाराष्ट्र के पुणे जिले के लोनावला हिल स्टेशन घूमने आए दिल्ली के एक युवक का शव मंगलवार को बरामद किया गया है. पर्यटकों के बीच लोकप्रिय लोनावला से 24 वर्षीय युवक चार दिन पहले लापता हो गया था. पुलिस ने बताया कि शव कई फुट गहरी एक खाई से बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि युवक की पहचान फरहान सिराजुद्दीन के तौर पर की गई है. उन्होंने बताया कि सिराजुद्दीन लोनावला घूमने गया था और 'ड्यूक्स नोज प्वॉइंट' पहुंचने के बाद वह रास्ता भटक गया था.

पुलिस ने बताया कि युवक ने अपने दोस्तों को मोबाइल फोन से संपर्क कर बताया कि वह रास्ता भटक गया है लेकिन बाद में उसका फोन नेटवर्क के बाहर हो गया. उन्होंने बताया कि इससे पहले उसके रिश्तेदारों ने उसका पता लगाने वाले को एक लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की थी. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), लोनावला स्थित आईएनएस शिवाजी नौसेना केंद्र, पुणे ग्रामीण पुलिस और कुछ स्थानीय समूहों ने फरहान की खोज शुरू की जो तीन दिन तक चली. उसके मोबाइल फोन की लोकेशन भी पता करने की कोशिश की गई.

ड्रोन की मदद से ढूंढा गया शव
पुलिस उपाध्यक्ष राजेंद्र पाटिल ने बताया कि ड्रोन की मदद से भी उसका पता लगाने का प्रयास किया गया. उन्होंने बताया कि मंगलवार को ड्यूक नोज प्वॉइंट के पास करीब 500 फीट गहरी खाई में हमें उसका शव मिला.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details