पुणे :महाराष्ट्र के पुणे जिले के लोनावला हिल स्टेशन घूमने आए दिल्ली के एक युवक का शव मंगलवार को बरामद किया गया है. पर्यटकों के बीच लोकप्रिय लोनावला से 24 वर्षीय युवक चार दिन पहले लापता हो गया था. पुलिस ने बताया कि शव कई फुट गहरी एक खाई से बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि युवक की पहचान फरहान सिराजुद्दीन के तौर पर की गई है. उन्होंने बताया कि सिराजुद्दीन लोनावला घूमने गया था और 'ड्यूक्स नोज प्वॉइंट' पहुंचने के बाद वह रास्ता भटक गया था.
पुलिस ने बताया कि युवक ने अपने दोस्तों को मोबाइल फोन से संपर्क कर बताया कि वह रास्ता भटक गया है लेकिन बाद में उसका फोन नेटवर्क के बाहर हो गया. उन्होंने बताया कि इससे पहले उसके रिश्तेदारों ने उसका पता लगाने वाले को एक लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की थी. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), लोनावला स्थित आईएनएस शिवाजी नौसेना केंद्र, पुणे ग्रामीण पुलिस और कुछ स्थानीय समूहों ने फरहान की खोज शुरू की जो तीन दिन तक चली. उसके मोबाइल फोन की लोकेशन भी पता करने की कोशिश की गई.