दिल्ली/रायपुर: दिल्ली दौरे में सीएम भूपेश बघेल ने शुक्रवार की शाम को पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की. इस मुलाकात में छत्तीसगढ़ के मुद्दों पर सीएम बघेल ने पीएम से चर्चा की. दोनों नेताओं के बीच करीब 20 मिनट से ज्यादा देर तक बातचीत हुई. सीएम भूपेश बघेल ने मुलाकात में जीएसटी मुआवजे सहित कई मुद्दों पर चर्चा की.
जनगणना के मुद्दे पर हुई चर्चा:सीएम भूपेश बघेल ने पीएम आवास योजना सहित कई योजनाओं को लेकर जनगणना कराए जाने की बात पीएम नरेंद्र मोदी से की है. ताकि छत्तीसगढ़ में पीएम आवास योजना के जो असल रूप में वंचित लोग हैं. उनका पता लगाया जा सके. चूंकि साल 2011 के बाद जनगणना नहीं होने से छत्तीसगढ़ के हितग्राहियों का पता लगाने में दिक्कतें हो रही है. इसकी वजह से कई योग्य हितग्राही जिन्हें सरकारी योजनाओं की जरूरत है. वह वंचित हो रहे हैं. इस संदर्भ में सीएम ने पीएम को लिखे पत्र का जिक्र उनके सामने किया
जीएसटी मुआवजे को लेकर हुई चर्चा: सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि" मैंने पीएम मोदी से जीएसटी मुआवजे की मांग की है. जो सेंट्रल पूल में है. उसे दिया जाए. इसे और पांच साल तक बढ़ाने का आग्रह किया है. कोल लेवी पेनाल्टी जो प्रदेश से ली गई थी. उसकी वापसी की मांग भी की है. हमने अपनी डिमांड रख दी. यह कब मिलेगा और कितना मिलेगा यह तो आने वाले समय में पता चलेगा. छत्तीसगढ़ उत्पादक राज्य है. जून 2022 से अब तक हमारे राज्य की जीएसटी क्षतिपूर्ति की 1375 करोड़ की राशि केन्द्र सरकार के पास बकाया है. इसे जल्द रिलीज किया जाए. इसके अलावा कोल ब्लॉकों से एडिशनल लेवी के रूप में प्राप्त रॉयल्टी की 4170 करोड़ की राशि का भी भुगतान करने के लिए मैंने पीएम मोदी से अनुरोध किया है""
सीएम बघेल ने पीएम मोदी को दिया निमंत्रण:सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि" सितंबर में छत्तीसगढ़ में जी 20 समिट को लेकर आयोजन है. इसमें हमने पीएम मोदी को आने का न्यौता दिया है. जी-20 के चौथे स्थायी वित्त कार्य समूह की बैठक की तैयारी को लेकर प्रधानमंत्री से चर्चा की गई है. बैठक को लेकर प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन मिला है. जिस पर मैंने जी-20 के अतिथियों के लिए विश्व स्तर की व्यवस्था करने को लेकर पीएम मोदी का आश्वस्त किया है. इसके अलावा रायपुर में मिलेट्स कैफे शुरू करने की योजना के बारे में पीएम मोदी से बातचीत की. इसे छत्तीसगढ़ के अन्य शहरों में बढ़ाने को लेकर भी चर्चा हुई है."