दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली हिंसा मामले में उमर खालिद की जमानत याचिका खारिज - उमर खालिद की जमानत याचिका खारिज

दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने दिल्ली हिंसा की साजिश रचने के आरोपी (delhi violence case accused) उमर खालिद की जमानत याचिका खारिज (Karkardooma court rejected Umar Khalid bail plea) कर दी है. एडिशनल सेशंस जज अमिताभ रावत ने ये आदेश दिया है. कोर्ट ने 3 मार्च को दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था.

दिल्ली हिंसा मामले
दिल्ली हिंसा मामले

By

Published : Mar 24, 2022, 9:41 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने दिल्ली हिंसा की साजिश रचने के आरोपी (delhi violence case accused) उमर खालिद की जमानत याचिका खारिज कर (Karkardooma court rejected Umar Khalid bail plea) दी है. एडिशनल सेशंस जज अमिताभ रावत ने आज (गुरुवार) यह आदेश दिया है. कोर्ट ने तीन मार्च को दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था. सुनवाई के दौरान उमर खालिद की ओर से वकील त्रिदिप पायस ने जबकि दिल्ली पुलिस की ओर से स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर अमित प्रसाद ने दलीलें रखीं.

त्रिदिप पायस ने कहा था कि अभियोजन के पास इस बात का कोई सबूत नहीं है कि उमर खालिद ने शरजील इमाम का परिचय योगेन्द्र यादव से कराया था. त्रिदिप पायस ने कहा कि चार्जशीट बिना किसी आधार के नहीं दाखिल की जा सकती है. इस मामले में पूरक चार्जशीट में आरोप बिना तथ्यों के लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि चार्जशीट में कहा गया है कि उमर खालिद बैठक में मौजूद था. बैठक में मौजूद होना अपराध नहीं है. बैठक में शामिल कई अन्य लोग आरोपी नहीं हैं. वहां मौजूद केवल दो ही लोग हिरासत में क्यों लिए गए हैं, बाकी क्यों नहीं लिए गए.

पढ़ें :दिल्ली हिंसा मामले में सोनिया गांधी समेत 24 नेताओं को फिर नोटिस जारी

पायस ने कहा था कि चार्जशीट के मुताबिक, उमर खालिद ने 10 दिसंबर 2019 को प्रदर्शन में हिस्सा लिया, लेकिन क्या प्रदर्शन में शामिल होना अपराध है. उन्होंने कहा था कि उमर खालिद के खिलाफ हिंसा करने के कोई सबूत नहीं हैं और जांच जारी रहना हर प्रश्न का उत्तर नहीं है. चुप्पी की साजिश का आरोप गलत है. अभियोजन के लिए ये काफी आसान है कि जब दो, तीन और दस लोग व्हाट्स ऐप पर एक ही भाषा बोलें तो आप कुछ के खिलाफ आरोप लगाएंगे और कुछ के खिलाफ नहीं, क्योंकि वो आपकी दलील के मुताबिक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details