दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

‘इंडिगो’ की दिल्ली-वडोदरा उड़ान को जयपुर में उतारा गया

विमानन कंपनी ‘इंडिगो’ के दिल्ली-वडोदरा विमान के इंजन में कुछ सेकंड के लिए कंपन महसूस किए जाने के बाद पायलट ने ऐहतियाती तौर पर उसे जयपुर में उतारने का फैसला किया.

Delhi-Vadodara flight of 'Indigo' landed in Jaipur
‘इंडिगो’ की दिल्ली-वडोदरा उड़ान को जयपुर में उतारा गया

By

Published : Jul 15, 2022, 2:29 PM IST

नई दिल्ली: विमानन कंपनी ‘इंडिगो’ के दिल्ली-वडोदरा विमान के इंजन में कुछ सेकंड के लिए कंपन महसूस किए जाने के बाद पायलट ने ऐहतियाती तौर पर उसे जयपुर में उतारने का फैसला किया. नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गुरुवार को हुई घटना की डीजीसीए जांच कर रहा है. विमानन कंपनी ‘स्पाइसजेट’ भी इन दिनों डीजीसीए के जांच के दायरे में है. ‘स्पाइसजेट’ के विमानों में 19 जून से तकनीकी समस्या के कम से कम आठ मामले सामने आने के बाद डीजीसीए ने छह जुलाई को उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया था.

पढ़ें: जबलपुर जा रही स्पाइसजेट विमान की दिल्ली से आपात लैंडिंग, केबिन में फैल रहा था धुंआ
विमानन नियामक का कहना है कि वाहक सुरक्षित, कुशल और विश्वसनीय हवाई सेवाओं का संचालन करने 'विफल' रहा है. अधिकारियों ने बताया कि ‘इंडिगो’ के दिल्ली-वडोदरा विमान के पालयट ने इंजन में कुछ सेकंड के लिए कंपन महसूस करने के बाद ऐहतियाती तौर पर उसे जयपुर में उतारने का फैसला किया. विमान को रात करीब साढ़े आठ बजे जयपुर हवाई अड्डे पर उतारा गया. विमान कंपनी ने एक बयान में कहा कि दिल्ली से वडोदरा जा रहे इंडिगो के विमान 6ई-859 को 14 जुलाई 2022 को जयपुर की ओर मोड़ दिया गया. विमान के पायलट ने ऐहतियाती तौर पर यह फैसला किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details