दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Delhi Unlock: जिम और योग संस्थानों को 50 फीसद के साथ खोलने की परमीशन, पढ़ें खबर - कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट

रेस्टोरेंट 50% सीटिंग कैपेसिटी के साथ सुबह 8 बजे से लेकर रात 10 बजे तक खुल सकेंगे. 50% बैठने की क्षमता के साथ खुलेंगे बार. बार खोलने के लिए समय सीमा तय की गयी. दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक खुल सकेंगे बार. मार्केट, मार्केट काम्प्लेक्स, मॉल सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुले रहेंगे.

28 जून से राजधानी में जिम और योग संस्थानों को खोला जाएगा
28 जून से राजधानी में जिम और योग संस्थानों को खोला जाएगा

By

Published : Jun 27, 2021, 1:10 AM IST

Updated : Jun 27, 2021, 1:38 AM IST

नई दिल्ली: देश की राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. इसी वजह से दिल्ली में अनलॉक-5 को एलान किया है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण(Department Of Delhi Disaster Management Authority) ने अनलॉक-5 की गाइडलाइंस में कहा कि 28 जून से राजधानी में जिम और योग संस्थानों को खोला जाएगा, हालांकि ये सभी केंद्र 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे.

इसके साथ ही शहर में मैरिज, बैंक्वेट हॉल और होटलों को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दी गई है. वहीं, शादी समारोह मे भी 50 लोगों के शामिल होने की परमीशन दी गई है. इन सभी में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन आवश्यक होगा. लापरवाही बरतने पर मैरिज, बैंक्वेट हॉल और होटलों के मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, घर और कोर्ट में अभी भी पहले की तरह ही अधिकतम 20 लोगों के साथ ही शादी समारोह आयोजित करने की इजाजत होगी.

ये रहेंगे बंद

स्कूल, कॉलेज, एजुकेशनल, कोचिंग, ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, सभी समाजिक, राजनीतिक, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट, एकेडमिक, सांस्कृतिक, त्योहारों से सम्बंधित आयोजनों पर पाबंदी होगी. स्विमिंग पूल, स्टेडियम, स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, सिनेमाघर, थिएटर, मल्टीप्लेक्स, एंटरटेनमेंट पार्क, एम्यूजमेंट पार्क, वॉटर पार्क, बैंक्वेट, ऑडिटोरियम, असेम्बली हॉल, बिज़नेस टू बिज़नेस एक्सहिबिशन्स, स्पा.

ये खुलेंगे

सरकारी दफ्तर में ग्रेड-1 ऑफिसर 100% क्षमता से काम करेंगे और बाकी स्टाफ 50% ऑफिस में और 50% वर्क फ्रॉम होम करेंगे. प्राइवेट दफ्तरों को 50% क्षमता के साथ सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक ही खोला जा सकेगा. सभी स्टैंड अलोन शॉप, नेबरहुड शॉप, रेजिडेंशियल काम्प्लेक्स की दुकानें बिना ऑड इवन नियम के सभी दिनों पर खोली जा सकेंगी. हालांकि गैर जरूरी सामान/ सेवाओं से संबंधित दुकानों को खोलने का समय सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक होगा. सभी मार्केट, मार्केट काम्प्लेक्स और मॉल सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक खुले रहेंगे.

रेस्टोरेंट 50% सीटिंग कैपेसिटी के साथ सुबह 8 बजे से लेकर रात 10 बजे तक खुल सकेंगे. 50% बैठने की क्षमता के साथ खुलेंगे बार. बार खोलने के लिए समय सीमा तय की गयी. दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक खुल सकेंगे बार. मार्केट, मार्केट काम्प्लेक्स, मॉल सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुले रहेंगे. 50% वेंडर्स के साथ एक ज़ोन में एक दिन में एक साप्ताहिक बाज़ार खोलने की इजाजत होगी. सड़क के किनारे साप्ताहिक बाज़ार लगाने की इजाजत नहीं होगी.

मैरिज हॉल बैंक्विट हॉल और होटल में अधिकतम 50 लोगों के साथ शादी समारोह आयोजित करने की इजाजत होगी. हालांकि, घर और कोर्ट में अभी भी पहले की तरह ही अधिकतम 20 लोगों के साथ ही शादी समारोह आयोजित करने की इजाजत होगी. जिम और योगा संस्थानों को 50% क्षमता के साथ खोला जा सकेगा. अंतिम संस्कार में 20 से ज़्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते. दिल्ली मेट्रो 50% क्षमता के साथ चलेगी. दिल्ली में डीटीसी और क्लस्टर बसों को अधिकतम 50% सीटिंग कैपेसिटी के साथ चलाया जा सकेगा. ऑटो और रिक्शा में 2 यात्री, टैक्सी, कैब, ग्रामीण सेवा, फट-फट सेवा में अधिकतम 2 यात्री, मैक्सी कैब में 5 यात्री और RTV में अधिकतम 11 यात्रियों को एक साथ यात्रा करने की इजाजत होगी.

पढ़ें:दिल्ली, आसपास के इलाकों में मानसून के लिए अभी एक और सप्ताह इंतजार करना होगा: मौसम विभाग

धार्मिक स्थलों को खोला जा सकेगा लेकिन श्रद्धालुओं को आने की अनुमति नहीं होगी. पब्लिक पार्क, गार्डन, गोल्फ क्लब खोलने और आउटडोर योगा एक्टिविटी की इजाजत है.

Last Updated : Jun 27, 2021, 1:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details