नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में अब कोरोना के मामलों (Cases of Corona) में लगातार गिरावट देखी जा रही है. इस वजह से दिल्ली में अनलॉक 6.0 (Unlock 6.0) की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. इसके तहत दिल्ली सरकार ने स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को खोलने की अनुमति दी है.
सोमवार से स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेल गतिविधियां आयोजित की जा सकेंगी, लेकिन दर्शकों को अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा, अनलॉक 5.0 (Unlock 5.0) तक के नियमों में जिन गतिविधियों को छूट दी गई थी, वो जारी रहेंगी.