नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने अनलॉक 4 (Unlock 4) के तहत कोविड से संबंधित प्रतिबंधों में और ढील दी है. राजधानी में अब सार्वजनिक पार्क और उद्यानों के साथ बार भी खुल सकेंगे. अनलॉक 4 में दिल्ली सरकार ने दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक बार खोलने की अनुमति दे दी है.
साथ ही रेस्टोरेंट खुलने का समय बढ़ा दिया है. रेस्टोरेंट अब रात 8 बजे की जगह रात 10 बजे तक खुल सकेंगे. इसके अलावा गोल्फ क्लब खोलने और आउटडोर योगा एक्टिविटी की इजाजत दी गई है.
नई गाइडलाइंड के मुताबिक, रेस्टोरेंट-बार में बैठने की क्षमता 50% है. रेस्टोरेंट सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहेगा और बार दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक खुलेगा. सभी बाजार और मॉल को सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खोलने की अनुमति है.